कोंडागांव: बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी शुक्रवार को थाने पहुंची. दरअसल, क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस कर्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का आरोप बीजेपी लगा रही है. यही कारण है कि कोंडागाव थाने में लता उसेंडी एफआईआर दर्ज कराने पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस पर चुनाव से पहले मारपीट और गुंडागर्दी का आरोप लगाया.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के कोंडागांव थाना क्षेत्र का है. यहां चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में अलग-अलग पार्टियों में आपस में नोकझोंक देखने को मिल रही है. भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी का आरोप है कि, "हमारे एक वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश पांडे की ओर से क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया जा रहा था. उस दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने 65 साल के जगदीश पांडे पर हमला कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की. क्षेत्र में कांग्रेस अपनी हार की बौखलाहट को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट पर कर रही है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने फरसगांव क्षेत्र में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. कांग्रेसी फिर से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर चुनाव प्रचार को डिस्टर्ब करना चाहते हैं."
बता दें कि 7 नवंबर मंगलवार को प्रदेश में पहले चरण का मतदान है. इसे लेकर लगातार राजनेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसके साथ बीजेपी और कांग्रेस हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेरने का प्रयास कर रही है. इस कड़ी में कोंडागांव में बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी शुक्रवार को कोंडागांव थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची. वहीं, इस पूरे मामले में अब तक कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.