ETV Bharat / state

सर्व आदिवासी समाज ने किया राम वन गमन पर्यटन रथयात्रा का विरोध, स्वागत के लिए नहीं रुका रथ - छत्तीसगढ़ शासन

कोंडागांव में सर्व आदिवासी समाज की ओर से राम वन गमन पर्यटन यात्रा का विरोध किया जा रहा है. विरोध के मद्देनजर जटायुशीला के पास रथ बिना रुके ही आगे बढ़ गया.

adivasi community opposed ram van gaman paryatan rath yatra
सर्व आदिवासी समाज का विरोध
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 12:22 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:42 AM IST

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पर्यटन रथयात्रा का आदिवासी समाज की ओर से विरोध किया जा रहा है. मंगलवार को भी कोंडागांव पहुंची यात्रा का सर्व आदिवासी समाज ने विरोध किया. विरोध की स्थिति को देखते हुए देर शाम पर्यटन रथ बिना रुके ही आगे निकल गया.

राम वन गमन पर्यटन रथयात्रा का विरोध

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष जगत मरकाम और विधि सलाहकार रमेश नेताम ने बताया कि राज्य सरकार ने राम वन गमन पथ के नाम पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कुछ महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित किया है. इसके तहत खालेमुर्वेंड, ऊपरमुर्वेंड, बेड़मामारी, बुढ़ावा, कुंएमारी, चेरबेड़ा, ऊपरबेदी, बड़े डोंगर, बोरगांव और फरसगांव के बीच कोर्रा जटायुशिला, बयानार सहित अन्य जगहों को चिन्हित किया गया है, जिसका सर्व आदिवासी समाज पुरजोर विरोध करता है. जगत मरकाम ने कहा कि उन्हें यह भी पता चला है कि इन चिन्हांकित जगहों से मिट्टी ले जाने की तैयारी की जा रही है, जो हमारे आदिवासी परंपराओं और व्यवस्थाओं के खिलाफ है.

adivasi community opposed ram van gaman paryatan rath yatra
राम वन गमन रथ

पढ़ें: राम वन गमन यात्रा का रामाराम में आदिवासी समुदाय ने किया विरोध, बिना मिट्टी लिए वापस लौटा दल

सरकार ने नहीं ली ग्रामसभा की अनुमति

जगत मरकाम ने बताया कि ये क्षेत्र 5वीं अनुसूची क्षेत्र में आता है. इसमें पारंपरिक ग्रामसभा की अनुमति के बिना कोई भी काम नहीं किया जा सकता. सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि राज्य सरकार जबरन अन्य धर्मों की संस्कृति का प्रचार कर रही है, साथ ही सरकार ने इसके लिए पारंपरिक ग्रामसभा की अनुमति भी नहीं ली है, जो कि असंवैधानिक है, इसलिए राम वन गमन पथ रथयात्रा का सर्व आदिवासी समाज विरोध कर रहा है.

adivasi community opposed ram van gaman paryatan rath yatra
सर्व आदिवासी समाज का विरोध प्रदर्शन

नेशनल हाईवे पर बनी जाम की स्थिति

विरोध के दौरान नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई है. पुलिस-प्रशासन ने विरोध कर रहे लोगों से रोड पर जाम नहीं करने की अपील की, जिसके बाद सड़क पर खड़े लोग यहां से हटे.

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पर्यटन रथयात्रा का आदिवासी समाज की ओर से विरोध किया जा रहा है. मंगलवार को भी कोंडागांव पहुंची यात्रा का सर्व आदिवासी समाज ने विरोध किया. विरोध की स्थिति को देखते हुए देर शाम पर्यटन रथ बिना रुके ही आगे निकल गया.

राम वन गमन पर्यटन रथयात्रा का विरोध

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष जगत मरकाम और विधि सलाहकार रमेश नेताम ने बताया कि राज्य सरकार ने राम वन गमन पथ के नाम पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कुछ महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित किया है. इसके तहत खालेमुर्वेंड, ऊपरमुर्वेंड, बेड़मामारी, बुढ़ावा, कुंएमारी, चेरबेड़ा, ऊपरबेदी, बड़े डोंगर, बोरगांव और फरसगांव के बीच कोर्रा जटायुशिला, बयानार सहित अन्य जगहों को चिन्हित किया गया है, जिसका सर्व आदिवासी समाज पुरजोर विरोध करता है. जगत मरकाम ने कहा कि उन्हें यह भी पता चला है कि इन चिन्हांकित जगहों से मिट्टी ले जाने की तैयारी की जा रही है, जो हमारे आदिवासी परंपराओं और व्यवस्थाओं के खिलाफ है.

adivasi community opposed ram van gaman paryatan rath yatra
राम वन गमन रथ

पढ़ें: राम वन गमन यात्रा का रामाराम में आदिवासी समुदाय ने किया विरोध, बिना मिट्टी लिए वापस लौटा दल

सरकार ने नहीं ली ग्रामसभा की अनुमति

जगत मरकाम ने बताया कि ये क्षेत्र 5वीं अनुसूची क्षेत्र में आता है. इसमें पारंपरिक ग्रामसभा की अनुमति के बिना कोई भी काम नहीं किया जा सकता. सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि राज्य सरकार जबरन अन्य धर्मों की संस्कृति का प्रचार कर रही है, साथ ही सरकार ने इसके लिए पारंपरिक ग्रामसभा की अनुमति भी नहीं ली है, जो कि असंवैधानिक है, इसलिए राम वन गमन पथ रथयात्रा का सर्व आदिवासी समाज विरोध कर रहा है.

adivasi community opposed ram van gaman paryatan rath yatra
सर्व आदिवासी समाज का विरोध प्रदर्शन

नेशनल हाईवे पर बनी जाम की स्थिति

विरोध के दौरान नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई है. पुलिस-प्रशासन ने विरोध कर रहे लोगों से रोड पर जाम नहीं करने की अपील की, जिसके बाद सड़क पर खड़े लोग यहां से हटे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.