कोंडागांव: जिला पुलिस ने हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने ही छोटे भाई को धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी. जिले के फरसगांव के थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू ने बताया कि 20 जून को प्रार्थिया महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बड़े बेटे लच्छूराम नेताम ने छोटे भाई बालसिंग को धारदार हथियार से मार दिया और उसकी हत्या कर दी.
प्रर्थिया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पता तलाशी के लिए टीम बनाई थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी युवक मांझी आठगांव के पटेलपारा का रहने वाला है. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया गया.
छत्तीसगढ़ के कई जिलों से लगातार हत्या के मामले सामने आ चुके हैं.
हाल ही में हुए हत्या के मामले-
- 20 जून को जांजगीर-चांपा के चन्द्रपुर थाना क्षेत्र के केकराभाठ में एक व्यक्ति ने अपनी मौसी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेद प्रकाश राणा को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक बेद प्रकाश राणा अपनी पत्नी के चरित्र पर आए दिन शक करता था.
पढ़ें- जांजगीर चांपा: पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने मौसी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
- 20 जून को ही राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित मानपुर थाना में एक पुलिस जवान ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि सिपाही ने पारिवारिक विवाद की वजह से वारदात को अंजाम दिया है.
पढ़ें-राजनांदगांव: पहले गोली मारकर की पत्नी की हत्या, फिर आरक्षक ने भी कर ली खुदकुशी
- 20 जून को सूरजपुर के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-सूरजपुर: युवक ने पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
- 16 जून को सूरजपुर के चांदनी बिहारपुर में जमीन विवाद में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार शिवचरण काशी की जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या की गई थी. आरोपियों ने हत्या के बाद काशी की लाश के टुकड़े कर उसे जंगल में छिपा दिया था, लेकिन पुलिस ने भाजपा नेता की लाश को खोज निकाला था. इस हत्या केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.