ETV Bharat / state

कांकेर: ग्राम सरपंच ने गरीबों को बांटे राशन, कोरोना के प्रति किया जागरूक

author img

By

Published : Mar 29, 2020, 7:10 PM IST

कांकेर के अंतागढ़ में सरपंच ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को राशन बांटा साथ ही कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया.

Village sarpanch distributed ration to poor in kanker
ग्राम सरपंच ने गरीबों को बांटे राशन

कांकेर: जिले के अंतागढ़ में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए सरकार कई प्रकार की कवायद कर रही है. वैसे ही ग्राम केवटिन टोला के सरपंच और जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. इस कोरोना वायरस के रोकथाम और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सरपंच और जनप्रतिनिधि लोगों के घर-घर जाकर मास्क बांट रहे हैं.

ग्राम सरपंच ने गरीबों को बांटे राशन

इसके साथ ही लोगों को 20 से 25 मिनट में हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग कर ही घर में रहने की अपील की. वहीं सरपंच ने बताया कि 'लॉकडाउन होने से रोज कमाने वाले लोगों को मुशकिल हो रही है. ऐसे लोगों को सहायता के रूप में चावल दाल और कुछ राशन के समान बांटा जा रहा है'.

Village sarpanch distributed ration to poor in kanker
सरपंच ने बताया हाथ कैसेे धोंए
Village sarpanch distributed ration to poor in kanker
साफ पानी की व्यवस्था

साथ ही गांव के हैंडपंप में आयरन युक्त पानी होने से लोगों को पीने के लिए टैंकर के माध्यम से पानी मंगवा कर भी दिया जा रहा है.

कांकेर: जिले के अंतागढ़ में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए सरकार कई प्रकार की कवायद कर रही है. वैसे ही ग्राम केवटिन टोला के सरपंच और जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. इस कोरोना वायरस के रोकथाम और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सरपंच और जनप्रतिनिधि लोगों के घर-घर जाकर मास्क बांट रहे हैं.

ग्राम सरपंच ने गरीबों को बांटे राशन

इसके साथ ही लोगों को 20 से 25 मिनट में हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग कर ही घर में रहने की अपील की. वहीं सरपंच ने बताया कि 'लॉकडाउन होने से रोज कमाने वाले लोगों को मुशकिल हो रही है. ऐसे लोगों को सहायता के रूप में चावल दाल और कुछ राशन के समान बांटा जा रहा है'.

Village sarpanch distributed ration to poor in kanker
सरपंच ने बताया हाथ कैसेे धोंए
Village sarpanch distributed ration to poor in kanker
साफ पानी की व्यवस्था

साथ ही गांव के हैंडपंप में आयरन युक्त पानी होने से लोगों को पीने के लिए टैंकर के माध्यम से पानी मंगवा कर भी दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.