कांकेर: जिले के अंतागढ़ में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए सरकार कई प्रकार की कवायद कर रही है. वैसे ही ग्राम केवटिन टोला के सरपंच और जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. इस कोरोना वायरस के रोकथाम और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सरपंच और जनप्रतिनिधि लोगों के घर-घर जाकर मास्क बांट रहे हैं.
इसके साथ ही लोगों को 20 से 25 मिनट में हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग कर ही घर में रहने की अपील की. वहीं सरपंच ने बताया कि 'लॉकडाउन होने से रोज कमाने वाले लोगों को मुशकिल हो रही है. ऐसे लोगों को सहायता के रूप में चावल दाल और कुछ राशन के समान बांटा जा रहा है'.
साथ ही गांव के हैंडपंप में आयरन युक्त पानी होने से लोगों को पीने के लिए टैंकर के माध्यम से पानी मंगवा कर भी दिया जा रहा है.