कांकेर: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नड्डा वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस बयान से पता चलता है कि मुख्यमंत्री जी का सामान्य ज्ञान क्या है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. वे छत्तीसगढ़ के प्रभारी मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे वरिष्ठ नेता के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
हम तो वही नड्डा जानते हैं, जो 5 पैसे के 2 मिलते थे: CM बघेल
सीएम ने दिया था विवादित बयान
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नाम पर ट्विटर वार छिड़ा हुआ है. मंगलवार को राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेन्स के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर पर नड्डा कौन है ? लिखना शुरू किया. इस दौरान पार्टी ने एक स्नैक्स (नड्डा) की फोटो भी शेयर की है. कई जगह पुंगा, पुंगी, फोफी के नाम से मिलने वाले चिप्स को छत्तीसगढ़ में नड्डा कहा जाता है. बस उसी तस्वीर के साथ नड्डा कौन है ? कांग्रेस सोशल मीडिया पर पूछ रही है.
'पूरा देश जानता है कि पप्पू कौन है ?'
बृजमोहन अग्रवाल ने किया पलटवार
इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि पूरा देश जानता है, पप्पू कौन है ?. बता दें कि 22 जनवरी को धान खरीदी के मुद्दे पर बीजेपी का जिला स्तरीय मुख्यालय में प्रदर्शन है, जहां भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. साथ ही अपनी गिरफ्तारी भी देंगे.