कांकेर: कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी आवास में रहने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मचारी के मकान में रात 2 बजे अज्ञात व्यक्ति घुस आया. अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला स्वास्थ्य कर्मचारी से अश्लील हरकत करने की कोशिश भी की गई. महिला द्वारा आस पास के व्यक्तियों को फोन कर बुलाया गया. तब तक वह व्यक्ति भाग निकला. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी चोरी करने घर में घुसा था. क्योंकि इससे पहले भी उप स्वास्थ्य केन्द्र में इस प्रकार चोरी की घटना हो चुकी है. residence of female health worker in Charama
क्या है पूरा मामला: महिला स्वास्थ्यकर्मी ने चारामा थाना और कांकेर पुलिस अधीक्षक को शिकायत में कहा है कि "वह आरएचओ (महिला) के पद पर पदस्थ है और उप स्वास्थ्य केंद्र चारामा के अवास में रहती है. 12 तारीख को रात 2 बजे अज्ञात व्यक्ति घर की दीवार लांघ कर बेडरूम तक पहुंच गया और अश्लील हरकत करने लगा. इसी बीच मैं उठ गई, इतने में वह व्यक्ति भागने लगा. मेरे द्वारा मोबाईल का लाईट जलाया, तो वह अज्ञात व्यक्ति अस्पताल के डिलवरी रूम के दरवाजा के रास्ते से भाग निकला. वह बाहर आकर खिड़की को बाहर की ओर से लगाने लगा. इतने में मेरे द्वारा आस पास के व्यक्तियों को फोन कर बुलाया गया. तब तक वह व्यक्ति भाग निकला. पहले भी उप स्वास्थ्य केन्द्र में इस प्रकार चोरी की घटना हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: youth drama in kanker: कांकेर में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, घर की छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी
मानसिक रूप से परेशान हैं महिला कर्मचारी: महिला कर्मचारी इस तरह की घटना से मानसिक रूप से परेशान हैं. चारामा थाना में आवेदन देने पर चारामा पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. महिला कर्मचारी ने अपील किया है कि घटना की जांच पड़ताल, आरोपी की गिरफ्तारी व उचित कार्रवाई तक उन्हें सुरक्षा दिया जाए.
स्वास्थ्य संयोजक संघ आया सामने: घटना के बाद स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने प्रशासन से गुहार लगाई है. उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए मांग किया है कि "ब्लाक चारामा में हमारे कर्मचारी के साथ जो घटना हुई है, उस पर उचित कार्रवाई किया जाए. जिससे भविष्य में किसी भी कर्मचारी के साथ ऐसी घटना फिर ना हो. जिससे कर्मचारी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर अपना काम कर सकें.