कांकेर: कांकेर के नन्दनमारा पुल पर सुबह दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई है. हादसे में ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया. गौरतलब हो कि नेशनल हाईवे 30 कांकेर में नये साल के पहले दिन ही दिन से दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. आज दो ट्रकों के भिड़ंत में जगदलपुर से आ रही ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं ट्रकों के भिड़ंत के कारण पुल के ऊपर 4 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं ट्रैफिक पुलिस यातायात को सामान्य करने का प्रयास कर रही है. इससे पहले नये साल 2022 के पहले दिन जिला हॉस्पिटल के पास दुर्घटना हुई थी. जबकि दूसरे दिन चारामा घाट के पास एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
सुकमा में पिकअप पलटी: 12 से ज्यादा छात्राएं घायल, CRPF जवानों ने घायल छात्राओं को पहुंचाई मदद
कांकेर में तेजी से बढ़े सड़क हादसे
यातायात विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में 351 प्रकरण दर्ज किए गए थे. जिसमें 173 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 400 लोग घायल हुए थे. वहीं 2020 में 322 प्रकरण दर्ज किए गए थे. 176 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई थी. जबकि 321 लोग घायल हुए थे. बीते साल 2021 में मौत का आंकड़ा 193 पहुंच गया था. जबकि 349 प्रकरण दर्ज किए गए थे. जिसमें 193 लोगों की मौत हुई थी और 380 लोग घायल हुए थे और अब नया साल 2022 में 3 दिनों में 2 लोगों ने सड़क हादसे में अपनी जान गंवाई है.