कांकेर: अन्तागढ़ के गोल्डन चौक के पास ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकी, उसकी पत्नी और बेटी को हल्की चोटें आईं हैं. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया. बताया जा रहा है कि 'परिवार भानुप्रतापपुर से अपने घर चनियागांवपारा फरसगांव जा रहा था'.
बताया जा रहा है कि 'ट्रक की स्पीड काफी तेज थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद इलाके के लोग गुस्से में हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, 'अन्तागढ़ के मुख्य मार्ग पर भारी भरकम फूल लोडेड ट्रक तेज रफ्तार से धड़ल्ले से गुजरते हैं'.
कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच मुठभेड़ जारी
आए दिन होते हैं एक्सीडेंट
अन्तागढ़ नगर होने के चलते यहां वाहनों की आवाजाही रहती है. अन्तागढ़ क्षेत्र में लौह अयस्क की खदान होने से यहां से मालवाहक वाहन निकलते हैं, जिसकी वजह से यहां आय दिन हादसे होते रहते हैं.
न तो प्रशासन सुनता न तो खादन के मालिक
प्रशासन और पुलिस विभाग भी इस पर किसी तरह का एक्शन नहीं ले रहा है, जिसकी वजह से ट्रक चालकों का हौसला और भी बढ़ा हुआ है. बता दें कि, इस क्षेत्र में लौह अयस्क की खदान होने से बड़े वाहनों की आवाजाही दिन-रात चालू रहती है. इसके साथ ही चालक भी हादसे की परवाह किए बिना ही, तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, जिससे यहां आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं. वहीं लोगों में रात को कहीं सफर आने-जाने से डरते हैं. इसके साथ ही खदान के मालिकोंं से भी लोगों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन न तो प्रशासन इनकी सुनता है और न ही खदान के मालिक.