ETV Bharat / state

कांकेर : पीजी कॉलेज के सामने छात्रों ने दिया धरना, शिक्षक की मांग की - कांकेर

शासकीय पीजी कॉलेज के छात्रों ने शिक्षक की मांग को लेकर कॉलेज के सामने धरना प्रदर्शन किया है.

पीजी कॉलेज के सामने छात्रों ने दिया धरना
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 3:19 PM IST

कांकेर : शासकीय पीजी कॉलेज में शिक्षकों की कमी से परेशान छात्रों ने कॉलेज के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्रबंधन और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रों का कहना है कि, 'कई बार मांग करने के बाद भी शिक्षकों की कमी को दूर नहीं किया गया है, जिससे पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है'.

छात्रों ने किया प्रदर्शन

दरअसल, पीजी कॉलेज के विधि विभाग में 150 छात्र हैं जिन्हें पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक को पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही अन्य विषयों में भी हर वर्ष जन भागीदारी से अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाती है, जो कि सितंबर माह तक हो पाती है ऐसे में दो से तीन महीने स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित होती है.

'कई बच्चे हो गए थे फेल'

छात्रों की मांग है कि, 'सभी विषयों के लिए नियमित शिक्षकों की भर्ती की जाए. शिक्षकों की कमी के चलते ही बीते साल पढ़ाई इस कदर प्रभावित हुई थी कि अधिकांश बच्चे फेल हो गए थे. इस गंभीर परेशानी को लेकर कॉलेज प्रबंधन से कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें :गुहार लगाकर थक चुके ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई

7 का ट्रांसफर हुआ और मिले सिर्फ 3

हाल ही में राज्य शासन ने प्रोफेसरों की ट्रांसफर सूची जारी की है, लेकिन उसमें कांकेर पीजी कॉलेज में एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है. बीते साल कॉलेज से 7 प्रोफेसरों के तबादले हुए थे, जबकि नियुक्ति मात्र 3 शिक्षकों की ही हुई थी.

Intro:कांकेर - शासकीय पीजी कालेज में शिक्षकों की कमी से परेशान छात्रों ने कॉलेज के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए कालेज प्रबंधन और जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए है , छात्रों ने कई बार मांग करने के बाद भी शिक्षको की कमी को दूर नही करने से पढाई बुरी तरह प्रभावित होंने की बात कही है ।


Body:पीजी कालेज में विधि विभाग में 150 छात्र है , और इस विभाग में मात्र एक शिक्षक ही पदस्थ है , इसके साथ ही अन्य विषयों में भी हर वर्ष जन भागीदारी से अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाती है जो कि सितंबर माह तक हो पाती है ऐसे में दो से तीन माह पढाई प्रभावित होती है , छात्रों की मांग है कि सभी विषयों पर नियमित शिक्षको की भर्ती की जानी चाहिए । छात्रों ने बताया कि शिक्षको की कमी के चलते ही बीते साल पढाई इस कदर प्रभावित हुई थी कि अधिकांश बच्चे फेल हुए थे , इस गम्भीर मामले को लेकर कालेज प्रबंधन और जिला प्रशासन से कई बार मांग की है लेकिन कोई संतोष प्रद जवाब नही मिलने से छात्र खासे परेशान है।


Conclusion:हाल ही में जारी हुई लिस्ट में नही मिला एक भी शिक्षक
हाल ही में राज्य शासन ने प्रोफेसरों की ट्रांसफर सूची जारी की है , लेकिन उसमें कांकेर पीजी कालेज में एक भी शिक्षक की नियुक्ति नही की गई है। बीते साल कालेज से 7 प्रोफेसरों के तबादले हुए थे , जबकि नियुक्ति मात्र 3 शिक्षक की ही हुई थी।

बाइट- मनीष जैन छात्र

छात्र एलएलबी

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.