ETV Bharat / state

इलेक्शन स्पेशल: लखपति हैं कांग्रेस के प्रत्याशी, तो BJP कैंडिडेट पर लाखों का कर्ज - मोहन मंडावी

उम्मीदवारों ने शपथ-पत्र के जरिए अपनी संपत्ति का ब्योरा देना शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनाव में कांकेर से किस्मत आजमा रहे कांग्रेस के कैंडिडेट बीरेश ठाकुर प्रॉपर्टी के मामले में बीजेपी प्रत्याशी मोहन मंडावी पर भारी हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 12:26 PM IST

कांकेर: उम्मीदवारों ने शपथ-पत्र के जरिए अपनी संपत्ति का ब्योरा देना शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनाव में कांकेर से किस्मत आजमा रहे कांग्रेस के कैंडिडेट बीरेश ठाकुर प्रॉपर्टी के मामले में बीजेपी प्रत्याशी मोहन मंडावी पर भारी हैं. बीरेश और उनकी पत्नी के पास कुल 40 लाख की चल अचल संपत्ति है, तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी मोहन मंडावी डेढ़ करोड़ के बंगले में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

property of bjp and congress candidate in kanker
डिजाइन फोटो


बीरेश के पास सोने-चांदी के आभूषण के नाम पर मात्र एक अंगूठी है तो वही मोहन मंडावी सोना पहनने के शौकीन हैं. बीरेश ठाकुर ने अपने नामांकन में जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया है उसके अनुसार उनके पास नगद 18 हजार रुपये, बैंक खाते में 3 लाख 19 हजार रुपये है. जबकि उनके पास एक सोने की अंगूठी है.


बीरेश 40 लाख की संपत्ति के मालिक
बीरेश ठाकुर की पत्नी के पास नगद 2 लाख 60 हजार रुपये, बैंक खाते में 2 लाख 44 हजार 536 रुपये है और उनके पास 6 लाख 40 हजार रुपये के जेवरात हैं. बीरेश की बेटी शैलिनी के पास 25 हजार नगद तो बेटे इंसुल के पास 20 हजार नगद है, जबकि दोनों के बैंक खातों में दस- दस हजार रुपये है. बीरेश के पास लगभग 4 लाख रुपये की कृषि भूमि है और कांकेर में सामूहिक जमीन पर उनका भी हिस्सा है. बीरेश और उनकी पत्नी के पास मिलाकर 40 लाख की संपत्ति है.


कर्जदार हैं मोहन मंडावी
अब बात करें भाजपा प्रत्याशी मोहन मंडावी की, तो मोहन मंडावी अपने गोविंदपुर स्थित निवास में रहते हैं, जिसकी कीमत 1 करोड़ 45 लाख रुपये है. उनके पास नगद 40 हजार रुपये है जबकि अलग-अलग बैंक खातों में 28 लाख 50 हजार रुपये हैं. 16 लाख रुपये की फिक्स डिपाजिट है, 13 लाख रुपये की दो कार हैं, एक बुलेट है, दो ट्रैक्टर हैं, 3 लाख 40 हजार के जेवरात और लगभग 30 लाख रुपये की जमीन है. वहीं उनकी शिक्षिका पत्नी के पास नकद 25 हजार रुपए, 9 लाख 37 हजार रुपये, बैंक में 4 लाख के जेवरात हैं. लेकिन इन सब के अलावा मोहन पर 6 लाख 80 हजार रुपये का कर्ज भी है.


कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा- कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशियों पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, दोनों की छवि पाक-साफ है.

कांकेर: उम्मीदवारों ने शपथ-पत्र के जरिए अपनी संपत्ति का ब्योरा देना शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनाव में कांकेर से किस्मत आजमा रहे कांग्रेस के कैंडिडेट बीरेश ठाकुर प्रॉपर्टी के मामले में बीजेपी प्रत्याशी मोहन मंडावी पर भारी हैं. बीरेश और उनकी पत्नी के पास कुल 40 लाख की चल अचल संपत्ति है, तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी मोहन मंडावी डेढ़ करोड़ के बंगले में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

property of bjp and congress candidate in kanker
डिजाइन फोटो


बीरेश के पास सोने-चांदी के आभूषण के नाम पर मात्र एक अंगूठी है तो वही मोहन मंडावी सोना पहनने के शौकीन हैं. बीरेश ठाकुर ने अपने नामांकन में जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया है उसके अनुसार उनके पास नगद 18 हजार रुपये, बैंक खाते में 3 लाख 19 हजार रुपये है. जबकि उनके पास एक सोने की अंगूठी है.


बीरेश 40 लाख की संपत्ति के मालिक
बीरेश ठाकुर की पत्नी के पास नगद 2 लाख 60 हजार रुपये, बैंक खाते में 2 लाख 44 हजार 536 रुपये है और उनके पास 6 लाख 40 हजार रुपये के जेवरात हैं. बीरेश की बेटी शैलिनी के पास 25 हजार नगद तो बेटे इंसुल के पास 20 हजार नगद है, जबकि दोनों के बैंक खातों में दस- दस हजार रुपये है. बीरेश के पास लगभग 4 लाख रुपये की कृषि भूमि है और कांकेर में सामूहिक जमीन पर उनका भी हिस्सा है. बीरेश और उनकी पत्नी के पास मिलाकर 40 लाख की संपत्ति है.


कर्जदार हैं मोहन मंडावी
अब बात करें भाजपा प्रत्याशी मोहन मंडावी की, तो मोहन मंडावी अपने गोविंदपुर स्थित निवास में रहते हैं, जिसकी कीमत 1 करोड़ 45 लाख रुपये है. उनके पास नगद 40 हजार रुपये है जबकि अलग-अलग बैंक खातों में 28 लाख 50 हजार रुपये हैं. 16 लाख रुपये की फिक्स डिपाजिट है, 13 लाख रुपये की दो कार हैं, एक बुलेट है, दो ट्रैक्टर हैं, 3 लाख 40 हजार के जेवरात और लगभग 30 लाख रुपये की जमीन है. वहीं उनकी शिक्षिका पत्नी के पास नकद 25 हजार रुपए, 9 लाख 37 हजार रुपये, बैंक में 4 लाख के जेवरात हैं. लेकिन इन सब के अलावा मोहन पर 6 लाख 80 हजार रुपये का कर्ज भी है.


कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा- कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशियों पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, दोनों की छवि पाक-साफ है.

Intro:कांकेर - लोकसभा चुनाव के मैदान में किस्मत आजमा रहे कांग्रेस के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर पर भाजपा प्रत्याशी मोहन मंडावी संपत्ति के मामले में भारी है । बीरेश और उनकी पत्नी के पास कुल 40 लाख की चल अचल संपत्ति है तो वही भाजपा के प्रत्याशी मोहन मंडावी डेढ़ करोड़ के बंगले में अपने परिवार के साथ रहते है। बीरेश के पास सोने चांदी के आभूषण के नाम पर मात्र एक अंगूठी है तो वही मोहन मंडावी सोना पहनने के शौकीन है।


Body:बीरेश ठाकुर ने अपने नामांकन में जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया है उसके अनुसार उनके पास नगद 18 हजार रुपये , बैंक खाते में 3 लाख 19 हजार रुपये है जबकि उनके पास एक सोने की अंगूठी है। वही उनकी पत्नी के पास नगद 2 लाख 60 हजार रुपये, बैंक खाते में 2 लाख 44 हजार 536 रुपये है। और उनके पास 6 लाख 40 हजार रुपये के जेवरात है । बीरेश के बेटी शैलिनी के पास 25 हजार नगद तो बेटे इंसुल के पास 20 हजार नगद है , जबकि दोनों के बैंक खातों में दस दस हजार रुपये है। बीरेश के पास लगभग 4 लाख रुपये की कृषि भूमि है और कांकेर में सामूहिक जमीन पर उनका भी हिस्सा है , बीरेश और उनकी पत्नी के पास मिलाकर 40 लाख की संपत्ति है।

अब बात करे भाजपा प्रत्याशी मोहन मंडावी की तो मोहन मंडावी अपने गोविंदपुर स्थित निवास में रहते है जिसकी कीमत 1 करोड़ 45 लाख रुपये है । उनके पास नगद 40 हजार रुपये है जबकि अलग अलग बैंक खातों में 28 लाख 50 हजार रुपये है। 16 लाख रुपये की फिक्स डिपाजिट है। 13 लाख रुपये की दो कारे है , एक बुलेट है , दो ट्रेक्टर है , 3 लाख 40 हजार के जेवरात , लगभग 30 लाख रुपये की जमीन है । वही उनकी शिक्षिका पत्नी के पास नगद 25 हजार रुपये ,9 लाख 37 हजार रुपये बैंक में , 4 लाख के जेवरात है । लेकिन इन सब के अलावा मोहन पर 6 लाख 80 हजार रुपये का कर्ज भी है ।


Conclusion:पाकसाफ है दोनों प्रत्याशी
कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा- कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशियों पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नही है, दोनों की छवि पाकसाफ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.