कांकेर: टापू पर फंसे बंदरों का अब तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. पुल बनने के बाद भी बंदरों को बाहर नहीं लाया जा सका है. फिलहाल विभाग के कर्मचारियों ने अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
बंदरों को रेस्क्यू करने के लिए अस्थाई पुल बनाया गया था, जिस पर फल लगाकर बंदरों को बाहर लाने का प्रयास किया गया, लेकिन बंदर फल खाकर वापस टापू पर ही लौट गए हैं. बंदरों को बाहर निकालने का ये प्लान भी फेल होता नजर आ रहा है. वहीं इस पूरे मामले में प्रशासन के अधिकारियों की उदासीनता साफ नजर आ रही है. प्रशासन के अधिकारी अभी तक उस स्थान पर नहीं पहुंचे हैं.
आगे की योजना के बारे में पूछने पर कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि पिछले 4 दिनों से बंदरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फिलहाल वन विभाग के पास बन्दरों को बाहर निकालने कोई नया प्लान नहीं है.