कांकेर: जिले में BSF जवानों के कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को भी दुर्गकोंदल के भुसकी कैम्प में पदस्थ एक BSF जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जवान को कोविड 19 अस्पताल लाने के लिए मेडिकल टीम रवाना कर दी गई है.
बता दें, जिले में लगातार तीसरे दिन बीएसएफ जवान कोरोना संक्रमित मिला है. इसके पहले शनिवार को 33 जवान और रविवार को 5 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे. संक्रमित पाए गए जवानों का इलाज जिला मुख्यालय के कोविड 19 अस्पताल में जारी है. जिले में अब तक BSF के 79 और SSB के 8 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिले में कुल संक्रमित जवानों की संख्या 87 पहुंच गई है.
22 जुलाई से आवश्यक सेवा को छोड़कर सब बंद
जिले के नक्सल मोर्चे में तैनात सुरक्षाबल के जवानों में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिले में लगातार सुरक्षाबल के जवान कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जवानों के अलावा अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए कांकेर कलेक्टर एल चौहान ने 22 जुलाई से आवश्यक सेवा को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की सूचना जारी कर दी है.
बस्तर संभाग में मिले 37 नए मरीज
वहीं, कांकेर जिले के साथ-साथ बस्तर संभाग के अन्य जिलों में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. बस्तर संभाग में सोमवार को ही कांकेर सहित अन्य जिलों से 37 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.