बीजापुर के माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए थे, जिसके विरोध में नक्सलियों ने 21 फरवरी को जिले के माचपल्ली - संगम मार्ग पर बैनर लगाकर इस मुठभेड़ को नरसंहार बताते हुए बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, राजनांदगांव जिले में आज बंद का एलान किया है.
नक्सलियों की दहशत में बस संचालकों ने अंदरूनी इलाकों में बसे नहीं चलाने का फैसला किया है. वहीं कुछ इलाकों में दुकानें भी नहीं खुली हैं. नक्सलियों की बौखलाहट को देखते हुए जवानों ने जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी है ताकि नक्सलियों के नापाक मंसूबे कामयाब न हो सकें.