ETV Bharat / state

धनतेरस की रात व्यापारी की कार में आगजनी, व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद आरोपी गिरफ्तार

कोरबा में व्यवसायी की कार को जलाने का मामला सामने आया है.इस घटना के बाद व्यापारियों ने चक्काजाम किया.

burning of businessman car in Korba
व्यापारी की कार में आगजनी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

कोरबा : धनतेरस की देर रात एक युवक ने शहर के बड़े व्यापारिक क्षेत्र दर्री रोड में जमकर उत्पात मचाया. सिटी कोतवाली के समीप ओवर ब्रिज के नीचे युवक ने घर के सामने खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया गया.इस दौरान कई वाहनों के शीशे भी तोड़े गए. आग लगाने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. व्यापारियों का आरोप है कि देर रात 11 बजे इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. कारोबारी का आरोप है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की.

इसके बाद रात के 2 बजे युवक ने कार में आग लगा दी. इसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश भड़क गया. बुधवार के दिन दीपावली के मौके पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सारा दिन गहना गहमी भरा माहौल रहा. जिसे शांत करने एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने व्यापारियों से ज्ञापन स्वीकार किया और शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की बात कही. इसके बाद व्यापारियों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ.

कोरबा में आगजनी की घटना (ETV BHARAT)

सीसीटीवी में कैद हुई घटना : युवक ने दिल्ली रोड में व्यापारी के कार में आग लगा दी. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. जिसमें दिख रहा है कि कैसे युवक बड़े आराम से गाड़ी में कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर भाग रहा है. घटना से आसपास के व्यापारी और यहां रहने वाले काफी डरे हुए हैं. उन्हें अपने वाहनों के सुरक्षा की चिंता सता रही है. दर्री रोड में अविनाश प्रिंटर्स के सामने ओवर ब्रिज के नीचे गाड़ियां खड़ी थीं. व्यापारियों का आरोप है कि यहां आसपास दुकान और मकान स्थित हैं आए दिन शराबियों का यहां जमघट रात के वक्त लगता है. ऐसा ही हंगामा आदतन बदमाश ने मंगलवार रात कार में की थी.


हेमंत अग्रवाल ने थाने में की थी शिकायत : उसकी हरकत पर जब हेमंत अग्रवाल और अन्य लोगों ने मना किया तो वह उनको ही धमकाने लग गया. उन्होंने थाना में सूचना देने की बात कही और थाना जाकर रात करीब 11 बजे कोतवाली में मौजूद ड्यूटी स्टाफ से घटनाक्रम के बारे में बताया. दूसरी ओर रात लगभग 2 बजे बदमाश युवक ने हेमंत अग्रवाल की कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद वह अपने घर से टंगिया नुमा हथियार लेकर लहराते हुए नजर आया. हेमंत अग्रवाल ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. जो लगभग 45 मिनट बाद पहुंची . तब तक कार स्वाहा हो चुकी थी. बगल में खड़ी कार भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई है.



सडक़ पर उतरे व्यापारी, जमीन पर बैठकर प्रदर्शन : इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि कोतवाली स्टाफ ने संभावित अपराध की सूचना देने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके परिणाम स्वरूप धनतेरस की रात व्यवसायी की कार को आदतन बदमाश ने जला दिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया है, वहीं इससे नाराज व्यापारियों ने दर्री रोड मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया जिससे चक्का जाम हो गया.इन्हें समझाइश के लिए पुलिस के अधिकारी पहुंचे. व्यापारियों ने सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने वाले संबंधित पुलिस अधिकारी, कर्मी पर भी कार्रवाई की मांग की है. दूसरी तरफ एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. एएसपी यूबीएस चौहान ने कहा कि आरोपी चंदन गोंड को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पैरोल पर बाहर आए आरोपी ने नाबालिग बेटी और भतीजी से किया दुष्कर्म
दिवाली पर छत्तीसगढ़ के नक्सल एरिया में सर्च ऑपरेशन तेज, खोले 12 से ज्यादा कैंप
दिवाली पर खौफनाक हादसा, सजावटी लाइट लगाते वक्त टूट गई जीवन की लड़ी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

कोरबा : धनतेरस की देर रात एक युवक ने शहर के बड़े व्यापारिक क्षेत्र दर्री रोड में जमकर उत्पात मचाया. सिटी कोतवाली के समीप ओवर ब्रिज के नीचे युवक ने घर के सामने खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया गया.इस दौरान कई वाहनों के शीशे भी तोड़े गए. आग लगाने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. व्यापारियों का आरोप है कि देर रात 11 बजे इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. कारोबारी का आरोप है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की.

इसके बाद रात के 2 बजे युवक ने कार में आग लगा दी. इसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश भड़क गया. बुधवार के दिन दीपावली के मौके पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सारा दिन गहना गहमी भरा माहौल रहा. जिसे शांत करने एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने व्यापारियों से ज्ञापन स्वीकार किया और शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की बात कही. इसके बाद व्यापारियों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ.

कोरबा में आगजनी की घटना (ETV BHARAT)

सीसीटीवी में कैद हुई घटना : युवक ने दिल्ली रोड में व्यापारी के कार में आग लगा दी. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. जिसमें दिख रहा है कि कैसे युवक बड़े आराम से गाड़ी में कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर भाग रहा है. घटना से आसपास के व्यापारी और यहां रहने वाले काफी डरे हुए हैं. उन्हें अपने वाहनों के सुरक्षा की चिंता सता रही है. दर्री रोड में अविनाश प्रिंटर्स के सामने ओवर ब्रिज के नीचे गाड़ियां खड़ी थीं. व्यापारियों का आरोप है कि यहां आसपास दुकान और मकान स्थित हैं आए दिन शराबियों का यहां जमघट रात के वक्त लगता है. ऐसा ही हंगामा आदतन बदमाश ने मंगलवार रात कार में की थी.


हेमंत अग्रवाल ने थाने में की थी शिकायत : उसकी हरकत पर जब हेमंत अग्रवाल और अन्य लोगों ने मना किया तो वह उनको ही धमकाने लग गया. उन्होंने थाना में सूचना देने की बात कही और थाना जाकर रात करीब 11 बजे कोतवाली में मौजूद ड्यूटी स्टाफ से घटनाक्रम के बारे में बताया. दूसरी ओर रात लगभग 2 बजे बदमाश युवक ने हेमंत अग्रवाल की कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद वह अपने घर से टंगिया नुमा हथियार लेकर लहराते हुए नजर आया. हेमंत अग्रवाल ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. जो लगभग 45 मिनट बाद पहुंची . तब तक कार स्वाहा हो चुकी थी. बगल में खड़ी कार भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई है.



सडक़ पर उतरे व्यापारी, जमीन पर बैठकर प्रदर्शन : इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि कोतवाली स्टाफ ने संभावित अपराध की सूचना देने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके परिणाम स्वरूप धनतेरस की रात व्यवसायी की कार को आदतन बदमाश ने जला दिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया है, वहीं इससे नाराज व्यापारियों ने दर्री रोड मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया जिससे चक्का जाम हो गया.इन्हें समझाइश के लिए पुलिस के अधिकारी पहुंचे. व्यापारियों ने सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने वाले संबंधित पुलिस अधिकारी, कर्मी पर भी कार्रवाई की मांग की है. दूसरी तरफ एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. एएसपी यूबीएस चौहान ने कहा कि आरोपी चंदन गोंड को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पैरोल पर बाहर आए आरोपी ने नाबालिग बेटी और भतीजी से किया दुष्कर्म
दिवाली पर छत्तीसगढ़ के नक्सल एरिया में सर्च ऑपरेशन तेज, खोले 12 से ज्यादा कैंप
दिवाली पर खौफनाक हादसा, सजावटी लाइट लगाते वक्त टूट गई जीवन की लड़ी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.