कांकेर: सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ कांकेर पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर सट्टे के चैनलों के ध्वस्त कर रही है. आईपीएल शुरु होते ही सट्टा गिरोह एक बार फिर एक्टिव हो गया है. महादेव एप के माध्यम से लाखों के दांव खेले जा रहे हैं. पुलिस ने शुक्रवार को आईपीएल सट्टे में लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में 83 लाख रुपए के आईपीएल सट्टे का खुलासा किया है. पुलिस ने खाईवाल सटोरीयों के 02 खातों को फ्रीज कर दिया है.
"महादेव एप में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए दो आरोपी ओंकार नेताम, अंकुश सठवाने को गिरफ्तार किया है. एक दिन पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से 2 करोड़ से अधिक आईपीएल सट्टे के कारोबार का खुलासा हुआ था. आरोपियों से पुछताछ में जानकारी मिली थी कि दोनों आरोपी आईपीएल सट्टा खिला रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपी को शहर के माकड़ी चौक से गिरफ्तार किया है." -अविनाश ठाकुर, एडिशनल एसपी
ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
पुलिस ने अकाउंट किया फ्रीज: आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है. मोबाइल में ऑनलाइन आईपीएल मोबाइल सट्टा आईडी, महादेव बुक से दाव लगाने का प्रमाण भी पाया गया. जांच में पुलिस को बड़े खाईवाल के संबंध में जानकारी भी मिली है. गिरफ्तार आरोपियों ने खाईवाल हर्षदा शुभम के अकाउंट में पैसे भेज कर आईडी जनरेट करावाया था. खाईवाल हर्षदा शुभम जो नागपुर का रहने वाला है. उसके खाता से आईपीएल सीजन के दौरान अब तक 83 लाख से ज्यादा का लेनदेन भी पाया गया. आरोपियों के सट्टा अकाउंट में खाते में अभी 96 हजार रुपया का बैलेंस बचा हुआ है. जिसे पुलिस ने होल्ड कर दिया है. गिरफ्तार आरोपियों की मोबाइल की जांच में दूसरे कई खाईवालों का भी खुलासा हुआ है.