बलरामपुर: पत्रकार कमल शुक्ला के ऊपर शनिवार को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. हमले के बाद चारों तरफ से इसकी आलोचना हो रही है. जिले से लेकर प्रदेश के पत्रकार कमल शुक्ला के साथ खड़े हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर पत्रकार पर हमला करने का आरोप लगा है. जिले के सभी पत्रकार कार्रवाई के लिए एकजुट हो गए हैं. बलरामपुर के पत्रकारों ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पखांजूर: युवा बेरोजगार मंच ने पीएम मोदी का मनाया जन्मदिन
प्रदेश के कई इलाकों में लोग पत्रकार पर हमले को लेकर विरोध जता रहे हैं. वहीं मामले में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील सिंह का कहना है कि जिन लोगों ने पत्रकार पर हमला किया है, वो कांग्रेसी नहीं हो सकते हैं. सुनील सिंह पत्रकारों के साथ खड़े होने की बात कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जमीन विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी
पत्रकार पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि देशभर में पत्रकार जिस तरह लोगों की समस्याओं को सामने रखने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अगर उनके ऊपर हमले हो रहे हैं, तो यह बहुत ही गलत बात है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी पत्रकार के ऊपर हमला किया है. चाहे वो किसी भी पार्टी से लोग हों. या फिर उनपर किसी का भी संरक्षण हो कार्रवाई होनी चाहिए.
आरोपियों पर जांच के बाद होगी कार्रवाई
कोरोना काल में पत्रकार कोरोना वॉरियर्स का काम कर रहे हैं. जान पर खेल लोगों को खबरों से रूबरू करा रहे हैं. ऐसे में कांकेर में पत्रकार पर हमला करना गलत है. वहीं मामले में छत्तीसगढ़ के पत्रकार नाराज है. साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.