कांकेर: छतीसगढ़ की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बड़ी खबर सामने आ रही है. गढ़चिरौली के धुर नक्सल प्रभावित कोटि कैंप से सामान लेने गए दो जवानों पर नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक जवान सामान की खरीदी करने गए हुए थे. वापसी के दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया. हमले के बाद से फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है, इसके साथ ही इलाके की सर्चिंग की जा रही है. शहीद जवान दुष्यंत नंदेश्वर गढ़चिरौली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली
पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देने में लगे रहते हैं. पुलिस के मुख्यधारा की नियमों से प्रभावित होकर लगातार नक्सली समर्पण करने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा रही है. कुछ दिन पहले पुलिस ने नक्सलियों के बड़े लीडर यशवंत बोगा और उसकी पत्नी शारदा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की इस कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है.
पढ़ें: सुकमा: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद
पुलिस नक्सली मुठभेड़
कुछ दिन पहले बुधवार की सुबह सुकमा के धुर नक्सल क्षेत्र जगरगुंडा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में DRG के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मारे गए नक्सलियोंं के शवों के साथ ही हथियार बरामद किए गए हैं. जिसमें तीन भरमार और एक थ्री नॉट थ्री शामिल है.