कांकेर: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन में बच्चों समेत फंसे 70 मजदुरों की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन ने तत्काल मौके पर टीम भेजकर फंसे मजदुरों का हाल चाल जाना, साथ ही उनके खाने-पीने के लिए व्यवस्था की जा रही है.
इमलीपारा में प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रावास निर्माण के लिए आए मजदूर लॉकडाउन की वजह से यही फंस गए थे. ठेकेदार भी इनकी सुध नहीं ले रहा था. मजदूरों के पास मात्र दो दिन का ही राशन बचा हुआ था. मामले की जानकारी होते ही ETV भारत की टीम ने मौके पर मजदूरों की मदद के लिए तत्काल कलेक्टर के एल चौहान को सूचना दी थी. साथ ही मजदूरों के फंसे होने की खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद देर शाम प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
तीन मजदूरों का बनाया जाएगा पास
प्रशासन ने मजदूरों से जरूरी सामान की सूची ली है, साथ ही राशन सुबह तक मुहैया करवाने की बात कही है. इसके साथ ही तीन मजदूरों का पास भी प्रशासन बनाकर देगी, ताकि जरूरत पड़ने पर वो लॉकडाउन में बाहर निकल सके. प्रशासन ने मजदूरों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली है. किसी की भी तबीयत बिगड़ने पर तत्काल सूचित करने के निर्देश भी दिए हैं.