कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित ताडोकी इलाके में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ (Encounter between police and Naxalites in Kanker) हुई. लगभग आधे घंटे तक दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई. जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा पुलिस ने किया है. एसपी शलभ सिन्हा (Kanker SP Shalabh Sinha) ने घटना की पुष्टि की है. एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 'कोसुंडा कैंप के आसपास रेलवे निर्माण चल रहा है. इलाके में लगातार नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद DRG और SSB की टीम रेलवे को सुरक्षा देने के लिए निकली हुई थी. इसी दौरान रात 12 बजे नक्सलियों और जवानों के बीच आधे घंटे तक हेवी फायरिंग हुई. फायरिंग को देखते हुए नक्सली वापस चले गए. सर्चिंग में नक्सलियों का दैनिक सामान मिला है. कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है. इलाके में सर्चिंग जारी है. फायरिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 40 से 50 नक्सली हो सकते हैं'.
कांकेर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between police and Naxalites in Kanker )
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal operation in Chhattisgarh) को लगातार सफलता मिल रही है. पुलिस लगातार जंगल में सर्चिंग कर रही है. कोसुंडा के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद DRG और SSB की संयुक्त पार्टी सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. घंटेभर चली फायरिंग के बाद नक्सली इलाके से भाग निकले. घना जंगल होने के कारण रात में सर्च ऑपरेशन खतरनाक हो सकता था. जिसके चलते सुबह जवानों ने घटना स्थल की जांच की. जिसमें कई जगहों पर खून के धब्बे मिले हैं. शवों को खींचकर ले जाने के निशान भी हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं.
Ahmedabad serial blast : 38 दोषियों को फांसी की सजा
बड़ी नक्सली घटनाएं
- 23 मार्च 2021 को नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ा दिया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए और 10 जवान घायल हो गए थे.
- 25 मार्च 2021 को कोंडागांव जिले में केशकाल इलाके के कुंए मारी में 17 गाड़ियां नक्सलियों ने जला दी, जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा थी.
- 3 अप्रैल 2021 को हुए मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. जिसे पत्रकारों की मदद से 8 अप्रैल को रिहा करवाया गया. जवान की रिहाई के लिए पूरा देश एकजुट हो गया था.
- 21 अप्रैल 2021 को डीआरजी के एसआई मुरली ताती का अपहरण कर 23 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी गई.
- 5 नवंबर 2021 को नक्सलियों ने सुकमा जिले के 5 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया. सर्व आदिवासी समाज की अपील के बाद उन्हें छोड़ा गया.
- 12 नवंबर 2021 को बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा का नक्सलियों ने अपहरण किया. पति की रक्षा के लिए पत्नी जंगल को रवाना हुई थी. बाद में सब इंजीनियर को नक्सलियों ने रिहा कर दिया था.
- 27 नवंबर 2021 को नक्सलियों के भारत बंद को लेकर दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में रेल पटरी की फिश प्लेट को निकालकर ट्रेन रोक दिया, जिसकी वजह से मालगाड़ी की आधा दर्जन बोगियां पटरी से उतर गई. इसके चलते रेलवे को कोरोड़ों का नुकसान हुआ.
- 18 दिसंबर 2021 को दंतेवाड़ा में जवान और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली ढेर.