कांकेर: कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुडालगांव में प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Dead body of loving couple found hanging on tree in Kanker) ली. पुलिस आत्महत्या का कारण अज्ञात बता रही है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में ले जांच में जुट गई है.
क्या है मामला: जानकरी के अनुसार कुडालगांव में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका 9 जून को घर से भाग गए थे. लेकिन 10 जून को फिर वापस आ गए. दोनो 11 जून को दोपहर में फिर घर से निकले, जिनकी तलाश परिजन कर रहे थे. दोनों का शव गांव से 3 किलोमीटर दूर पहाड़ी की दूसरी ओर एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ पाया गया. इस मामले में थाना प्रभारी ने आशंका जताई है कि युवक-युवतियों के प्रेम प्रसंग घर वालों को मंजूर नहीं था, जिसके कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार : पेड़ से लटका मिला युवती का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
एक ही गांव के थे मृतक: इस विषय में थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों का प्रेम संबंध था. मृत युवक का नाम रंजीत कोर्चे जबकि मृतका का नाम लखवंतिन बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.