कांकेर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट की दावेदारी को लेकर विधायक और कांग्रेस पदाधिकारियों का मतभेद देखने को मिल रहा है. कांकेर में रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य डॉ एल हनुमंथैया पहुंचे. उन्होंने इस दौरान 9 विधानसभा में कांग्रेस के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और दावेदारों से बातचीत कर हर विषय पर चर्चा की. उन्होंने पदाधिकारियों में मतभेद होने की भी बात कही है.
जल्द ही प्रत्याशियों की होगी घोषणा: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य डॉक्टर एल हनुमंथैया ने कांकेर में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में हमारे 71 विधायक हैं, अगर कोई विधायक सत्ता विरोधी काम कर रहा है या ग्राउंड लेवल में कार्यकर्ताओं से सम्बन्ध अच्छे नहीं है, तो उनको टिकट नहीं मिलेगा. 4 सिंतबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी थी, हालांकि डेट टल गया है. हम जल्द ही 50 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. हम अब तक छत्तीसगढ़ में चार समीक्षा कर चुके है. ऑल इंडिया कांग्रेस की समीक्षा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की समीक्षा के अलावा दो समीक्षा बैठक और की गई है. इस समीक्षा में योग्य कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा. पहले मीटिंग में हम 50 प्रत्याशियों के लिस्ट की घोषणा कर देंगे. 40 सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा बाद मे की जाएगी."
कांग्रेस की तैयारी अच्छी चल रही: आगे उन्होंने कहा कि,"चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार एक बार फिर बन रही है. लेकिन इस बार कांग्रेस कितना सीट जीतेगी, यहां देखना होगा. इस बार 70 सीट आएगा या उससे ऊपर ये तो पता नहीं लेकिन तैयारी अच्छी चल रही है. कल मैं बस्तर और दंतेवाड़ा विधानसभा में मिलकर आज इधर आया हूं."
बता दें कि कांकेर में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य से कांग्रेस के कुछ दावेदार चर्चा करना चाहते थे. लेकिन टिकट की दौड़ में जो प्रत्याशी हैं, वह कार्यकर्ताओं की भीड़ लेकर आ गए. इस दौरान कांग्रेस में आपसी मतभेद भी देखने को मिला. इस बात का जिक्र डॉ एल हनुमंथैया ने भी किया.