कांकेरः पखांजूर के कृषि उपज मंडी में मंगलवार फसल खरीदी का दूसरा दिन था. कृषि उपज मंडी में किसान सुबह 6 बजे से लगभग 175 बोरी धान मंडी में बेचने के लिए लाए थे. जहां एक राइस मिल के मालिक ने 13 सौ बोली पर 61 बोरे धान की खरीदी की.
मंडी में क्षेत्रीय व्यापारियों ने बाली नहीं लगाई. क्षेत्रीय व्यापारियों का कहना है कि मिल मालिकों के बोली लगाने से उनके बोली लगाने की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने बताया कि वे भी किसानों से धान खरीद कर मिल मालिकों के पास ही बेचते हैं.
किसानों ने धान बेचने से किया मना
व्यापारियों ने मंडी में धान की बोली 800 रुपए शुरू की थी, जो बढ़कर 930 रुपए प्रति क्विंटल की दर तक बढ़ा. जिसे मंडी में मौजूद किसानों ने घाटे का सौदा बताया और बेचने से इंकार कर दिया. किसान ने बताया कि राज्य सरकार 2500 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी कर रही है. जिसके हिसाब से उन्हें प्रति क्विंटल 1600 रुपए का घाट होगा.
व्यापारी संघ के कैशियर ने कहा कि किसानों की अच्छी क्वालिटी के धान को व्यापारी अच्छी कीमत पर जरूर खरीदेंगे.
संघ करेगी रजिस्टर्ड व्यापारियों के साथ बैठक
किसान नेता पवित्र घोष ने बताया कि मंगलवार को मंडी में ज्यादा व्यापारी नहीं पहुंचे. इस वजह से मंडी में मौजूद व्यापारी धान की बोली कम लगा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है. संघ क्षेत्र के सभी रजिस्टर्ड व्यापारियों के साथ मीटिंग करेगी. जिससे किसान धान को अधिक मात्रा और ज्यादा मूल्य में बेच सके.