ETV Bharat / state

पखांजूर नगर पंचायत के चुनाव परिणाम घोषित, बीजेपी की जीत

पखांजूर नगर पंचायत में बीजेपी ने 9 वार्डों पर जीत दर्ज कर ली है.

bjp victory in pakhanjur nagar panchayat
पखांजूर नगर पंचायत में बीजेपी की जीत
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 8:11 PM IST

पखांजूर : पखांजूर नगर पंचायत में कुल 15 वार्डों में से 9 वार्डों पर भाजपा का कब्जा रहा. वहीं कांग्रेस मात्र 6 वार्डों पर ही जीत हासिल कर पाई.

पखांजूर नगर पंचायत के चुनाव परिणाम घोषित

पखांजूर नगर पंचायत में जीत दर्ज करने वाले विजयी प्रत्याशी.

वार्ड क्रमांक 1, बप्पा गांगुली, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 2, बिकास कुमार पाल, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 3, सरिता नाग, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 4, मायारानी सरकार, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 5, बृजगोपाल शील, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 6, रुकमणी बेसरा, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 7, अशीम राय, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 8, शंकर नाग, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 9, गोमती निषाद, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 10, संगीता, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 11, बबलू सरकार, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 12, शिवानी हालदार, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 13, श्रीमती पूजा हालदार, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 14, नारायण साहा, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 15, मोनिका साहा, भाजपा.

पखांजूर : पखांजूर नगर पंचायत में कुल 15 वार्डों में से 9 वार्डों पर भाजपा का कब्जा रहा. वहीं कांग्रेस मात्र 6 वार्डों पर ही जीत हासिल कर पाई.

पखांजूर नगर पंचायत के चुनाव परिणाम घोषित

पखांजूर नगर पंचायत में जीत दर्ज करने वाले विजयी प्रत्याशी.

वार्ड क्रमांक 1, बप्पा गांगुली, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 2, बिकास कुमार पाल, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 3, सरिता नाग, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 4, मायारानी सरकार, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 5, बृजगोपाल शील, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 6, रुकमणी बेसरा, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 7, अशीम राय, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 8, शंकर नाग, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 9, गोमती निषाद, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 10, संगीता, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 11, बबलू सरकार, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 12, शिवानी हालदार, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 13, श्रीमती पूजा हालदार, कांग्रेस.
वार्ड क्रमांक 14, नारायण साहा, भाजपा.
वार्ड क्रमांक 15, मोनिका साहा, भाजपा.

Intro:पखांजूर मतगणना फाइनल रिपोर्ट:-

ऐंकर - नगरी निकाय चुनाव पखांजुर की फाइनल रिपोर्ट,पखांजुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं आज सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा की बीच मतगणना शुरू हुआ जिसमें परिणाम भाजपा के 9 वार्ड पर कब्जा रहा वहीं कांग्रेस मात्र 6 वार्ड पर कब्जा जमा पाया।Body:बतादे की मतगणना में सबसे ज्यादा लोगो का ध्यान वार्ड नं.7 पर दिखा क्योंकि वार्ड नं.7 में भाजपा के बर्तमान नगर अध्यक्ष आशिम राय चुनाव लड़ा हैं वही निर्दलीय उम्मीदवार टुलटूल सरकार ने भाजपा के बर्तमान नगर अध्यक्ष अशीम राय को कड़ी टक्कर दी परिणाम दोनो उम्मीदवार को 160/160 मत प्राप्त होकर टॉय पर आ लटके,रिटर्निंग अधिकारी (sdm) निशा नेताम मंडावी ने नियम अनुसार कैरम बोर्ड की गोटी पर एक एवं दो की शंख्या लिख कर लाटरी से जीत कराई।अंतिम मे रिटर्निंग अधिकारी (sdm)निशा नेताम मंडावी ने सभी को शुभकामनाएं दीं और जीते हुए उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र दिया।Conclusion:वही पखांजुर एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने सुरक्षा को लेकर गंभीर दिखे,सभी जीते हुए उम्मीदवारों को सुरक्षित पुलिस बल की मौजूदगी में घर तक छोड़ा गया है।एवं पूरे पखांजुर की चौक गली चौराहे पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी की नजर बनी हुई है।अव सभी नगर वासी कौन बनेगा नगर अध्यक्ष की चर्चा कर रहे हैं।



पखांजुर नगर पंचायत के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है।

वार्ड क्रमांक 1 से बप्पा गांगुली कांग्रेस प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 2 से बिकास कुमार पाल भाजपा प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 3 से श्रीमती सरीता नाग, कांग्रेस प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती मायारानी सरकार भाजपा प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 5 से बृजगोपाल शील कांग्रेस प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती रुकमणी बेसरा भाजपा प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 7 से अशीम राय भाजपा प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 8 से शंकर नाग भाजपा प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 9 से श्रीमती गोमती निषाद, कांग्रेस प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती संगीता कांगे भाजपा प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 11 से बबलू सरकार भाजपा प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 12 से श्रीमती शिवानी हालदार कांग्रेस प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती पूजा हालदार कांग्रेस प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 14 से नारायण साहा भाजपा प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 15 से श्रीमती मोनिका साहा भाजपा प्रत्याशी

कुल भाजपा ने 9 सीटों पर तो कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत किया कब्जा ।

बाइट - निशा नेताम मंडावी (रिटर्निंग अधिकारी पखांजुर)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661
Last Updated : Dec 24, 2019, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.