ETV Bharat / state

Bear cub in Kanker ऑक्सीवन में दिखा रियल टेडी, मादा भालू के साथ जमकर की मस्ती

कांकेर ऑक्सीवन में दो शावकों के साथ नजर आए मादा भालू ने लोगों का मन मोह लिया. जिसे देखने के लिए ऑक्सीवन में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कर्मचारियों ने लोगों और भालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी को गेट से बाहर निकाला तब तक मोबाईल में कैंद हो चुका वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा. मादा भालू के साथ अटखेलियां करते नजर आएं दोनों शावक लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

bear cub in kanker oxyvan
ऑक्सीवन में दिखा रियल टेडी
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 8:33 PM IST

ऑक्सीवन में दिखा रियल टेडी

कांकेर : सुदूर वनांचल में भालुओं का कहर देखने को मिलते रहता है. लेकिन दिन में सार्वजनिक जगहों पर भालुओं के पहुंच जाने पर आकर्षण का केन्द्र बन जाता है. ऐसा ही नजारा कांकेर के ऑक्सीवन में देखने को मिला. जहां पर पानी पीने के उद्देश्य से मादा भालू अपने दो शावक के साथ पहुंची थी.इसके बाद झाड़ियों के पीछे छिपकर आराम करने लगी. तभी ऑक्सीवन में घूमने पहुंचे लोगों की नजर मादा भालू के साथ अटखेलियां करते शावक पर पड़ी.जिसे लोगों ने अपने मोबाइल में कैद करना शुरु किया.

ऑक्सीवन में जुटने लगी भीड़ : जैसे ही लोगों को भालू और उनके शावक होने की जानकारी मिली.वैसे ही ऑक्सीवन में भीड़ बढ़ने लगी.लोग इकट्ठा होकर भालु और उसके बच्चों का वीडियो बनाने लगे. ऑक्सीवन में तैनात कर्मचारी को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने सभी को बाहर निकाला.इसके बाद गेट पर ताला जड़ दिया.

जंगली जानवरों के लिए ही बना ऑक्सीवन : कर्मचारी का कहना था कि यह ऑक्सीवन प्रमुख रूप से इन्हीं जानवरों के लिए बनाया गया है. वे अब पानी पीकर आराम करेंगे तो परेशान ना हो इसलिए बंद किया जा रहा है. कर्मचारी के कहने पर सभी ऑक्सीवन से अपने घरों की ओर रवाना हो गए.लेकिन मोबाइल में कैद फोटो वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा . मादा भालू के साथ अटखेलियां कर रहे शावक हर किसी को पसंद आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कांकेर शहर में भालुओं की दहशत

टेडी डे बढ़ा लोगों का रोमांच : वैलेंटाइन वीक में टेडी डे को प्रमुख रूप से लोग मनाते हैं.इस दौरान टेडी को गिफ्ट के रूप में दिया जाता है. लेकिन ऑक्सीवन में अचानक शावकों के साथ रियल टेडी नजर आने पर आकर्षण का केन्द्र बन गया.लोग शावकों को टेडी के रूप में मानते हुए वीडियों को अपने तरीके से स्टेटस में लगाने लगे.लेकिन इस दौरान एक बात लोगों को ध्यान में रखनी चाहिए थी कि मादा भालू अपने बच्चों को लेकर ज्यादा सेंसटिव होती है. यदि उसे जरा भी खतरे का अंदेशा होता तो लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती थी.

ऑक्सीवन में दिखा रियल टेडी

कांकेर : सुदूर वनांचल में भालुओं का कहर देखने को मिलते रहता है. लेकिन दिन में सार्वजनिक जगहों पर भालुओं के पहुंच जाने पर आकर्षण का केन्द्र बन जाता है. ऐसा ही नजारा कांकेर के ऑक्सीवन में देखने को मिला. जहां पर पानी पीने के उद्देश्य से मादा भालू अपने दो शावक के साथ पहुंची थी.इसके बाद झाड़ियों के पीछे छिपकर आराम करने लगी. तभी ऑक्सीवन में घूमने पहुंचे लोगों की नजर मादा भालू के साथ अटखेलियां करते शावक पर पड़ी.जिसे लोगों ने अपने मोबाइल में कैद करना शुरु किया.

ऑक्सीवन में जुटने लगी भीड़ : जैसे ही लोगों को भालू और उनके शावक होने की जानकारी मिली.वैसे ही ऑक्सीवन में भीड़ बढ़ने लगी.लोग इकट्ठा होकर भालु और उसके बच्चों का वीडियो बनाने लगे. ऑक्सीवन में तैनात कर्मचारी को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने सभी को बाहर निकाला.इसके बाद गेट पर ताला जड़ दिया.

जंगली जानवरों के लिए ही बना ऑक्सीवन : कर्मचारी का कहना था कि यह ऑक्सीवन प्रमुख रूप से इन्हीं जानवरों के लिए बनाया गया है. वे अब पानी पीकर आराम करेंगे तो परेशान ना हो इसलिए बंद किया जा रहा है. कर्मचारी के कहने पर सभी ऑक्सीवन से अपने घरों की ओर रवाना हो गए.लेकिन मोबाइल में कैद फोटो वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा . मादा भालू के साथ अटखेलियां कर रहे शावक हर किसी को पसंद आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कांकेर शहर में भालुओं की दहशत

टेडी डे बढ़ा लोगों का रोमांच : वैलेंटाइन वीक में टेडी डे को प्रमुख रूप से लोग मनाते हैं.इस दौरान टेडी को गिफ्ट के रूप में दिया जाता है. लेकिन ऑक्सीवन में अचानक शावकों के साथ रियल टेडी नजर आने पर आकर्षण का केन्द्र बन गया.लोग शावकों को टेडी के रूप में मानते हुए वीडियों को अपने तरीके से स्टेटस में लगाने लगे.लेकिन इस दौरान एक बात लोगों को ध्यान में रखनी चाहिए थी कि मादा भालू अपने बच्चों को लेकर ज्यादा सेंसटिव होती है. यदि उसे जरा भी खतरे का अंदेशा होता तो लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती थी.

Last Updated : Feb 11, 2023, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.