कांकेरः जिले में नशीली दवा बेचने का खेल जोरों पर चल रहा है. सूखे नशे से युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. मंगलवार को नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया पहाड़ के पास माइकल मसीह नशीली दवा बेचने के लिए घूम रहा था.
नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार
थाना प्रभारी डी एस देहारी ने बताया कि उक्त युवक के पास से 107 TRAMADOL केम्प्सुल और 473 ALPRAZOLAM टेबलेट बरामद किया गया है. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि युवक नशीली दवाइयों को बेचने की नियत से घूम रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड में भेज दिया है.
पढ़ें- प्रतिबंधित नशीली दवाईयों को लेकर पुलिस और दवा व्यवसायियों की बैठक
पहले भी तीन आरोपी हो चुके है गिरफ्तार
इससे पहले 3 आरोपियों को पुलिस नशीली दवा बेचते हुए पाए जाने पर जेल भेज चुकी है. इन नशीली सभी दवाईयों को बिना डॉक्टरी पर्ची के नहीं दिया जाता है. लेकिन इसके बाद भी ये दवा बेची जा रही है. कांकेर के ज्यादातर मोहल्लों में कई युवक कोरेक्स, प्राक्सीवॉन, वन रेक्स सिरप, डायजीपाम, स्ट्रीट नाइट्रोजन जैसी दवाएं और नशीले इंजेक्शन का इस्तेमाल कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. युवक नशीली दवा खरीदने के लिए आपराधिक काम करने से भी नहीं चूक रहे हैं. इस कारण चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है.