कांकेर: गोविंदपुर की रहने वाली तीन लड़कियां मंगलवार से लापता हैं. वे मोहल्ला क्लास अटेंड करने के लिए घर से निकली थीं. मंगलवार देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचने से परिजनों ने जान-पहचान वालों से जानकरी लेने की कोशिश की, लेकिन कोई खबर नहीं मिली. बुधवार को परिजनों को जानकरी मिली कि मंगलवार को तीनों छात्राएं आखिरी बार गढ़िया पहाड़ में देखी गईं हैं. उसके बाद अब तक कोई जानकरी नहीं मिली है. स्कूल प्रबंधन को भी तीनों छात्राओं के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है.
Mausam Update: जानें कैसा रहेगा आज आपके शहर का मौसम, अब तक कहां कितनी हुई बारिश
बुधवार देर रात तीनों नाबालिग छात्राओं के परिजन कोतवाली पहुंचे और बच्चियों के लापता होने का मामला दर्ज कराया. नगर निरीक्षक शरद दुबे ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. लापता नाबालिग लड़कियों का लोकेशन खंगला जा रहा है और जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा.
प्राचार्य बीपीएस ठाकुर ने बताया कि मोहल्ला क्लास में हाजरी नहीं ली जाती है. जिसके कारण कौन-कौन क्लास में शामिल होता है, इसकी जानकरी नहीं हो पाती है. इसलिए तीनों छात्राओं के लापता होने की जानकारी नहीं है.