कांकेर: पखांजूर में BSF के 28 जवान फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक संगम स्थित बीएसएफ के 175वीं कैम्प के जवानों को शनिवार रात भोजन के बाद अचानक उल्टी और पेट में जलन होने लगी, जिसके बाद जवानों को देर रात पखांजूर सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.
मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके सिन्हा ने बताया कि इलाज के बाद सभी 28 जवानों की स्थिति सामान्य है. पखांजूर सिविल अस्पताल में सभी जवान अभी एडमिट हैं. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं फूड प्वाइजनिंग कैसे हुआ. इसके कारण का पता लगाने के लिए बीएसएफ ने एक जांच समिति बनाई है.
अस्पताल में जवानों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
इसके अलावा जांच दल ने बीएसएफ जवानों द्वारा खाए गए खाना को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है. इसके साथ ही पखांजूर सिविल अस्पताल में जवानों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है.
पखांजूर सिविल अस्पताल में इलाज जारी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस वैसे भी बेकाबू हो गया है. इससे कई सुरक्षा बल के जवान कोरोना के गिरफ्त में आ चुके हैं. ऐसे में कोरोना काल के बीच खाने को लेकर लापरवाही कहीं न कहीं कैंप में हो रही गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़ा रहा है. फिलहाल सभी जवानों का इलाज पखांजूर सिविल अस्पताल में जारी है.