कवर्धा: छत्तीसगढ़ का कवर्धा, बालोद, बलौदाबाजार जिला एक्सीडेंट के लिए मशहूर होता जा रहा है. आए दिन इन जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो रही है. एक तरफ अनियंत्रित रफ्तार की बात सामने आ रही है तो दूसरी तरफ लापरवाही भी उजागर हो रही हैं. सोमवार को कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र के महराजपुर गांव के पास भी ऐसी ही लापरवाही में एक बाइक सवार की जान चली गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
क्या है पूरा मामला: कवर्धा से बाइक सवार दो व्यक्ति अपने गांव सोनपुर लौट रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है, जो सड़क किनारे बेहोशी की हालात में पड़ा हुआ था. लोगों ने सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को देखा, तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल कवर्धा में इलाज के लिए भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें:
Janjgir Champa Accident: हाइवा और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 3 की मौत
Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
Dhamtari Road Accident: धमतरी में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत
घर लौटते वक्त हुआ हादसा: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया है. मृत व्यक्ति का नाम प्रकाश तिवारी है. वह ग्राम सोनपुर का निवासी बताया जा रहा है. वहीं घायल का नाम मोनू यादव निवासी सोनपुर है. दोनों व्यक्ति किसी काम से कवर्धा आए हुए थे और घर लौट रहे थे.
लोगों में जागरुकता की कमी: जिले में यातायात पुलिस लोगों को वाहन धीरे और बाइक, स्कूटर हेलमेट लगाकर चलाने की हिदायत देती रहती है. साथ ही नशा कर वाहन नहीं चलाने के लिए जागरूक करती रहती है. लेकिन लोग अपनी जान खतरे में डालते है और हादसे का शिकार हो जाते हैं.