ETV Bharat / state

कवर्धा : सुरक्षा के लिहाज से बदली गई 6 मतदान केंद्रों की जगह, कल वोटिंग - मतदान दल

जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. बोड़ला और पंडरिया विकासखंड में कल वोटिंग होनी है.

third phase of panchayat election in kabirdham
मतदान की तैयारियां
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 3:42 PM IST

कवर्धा: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी हो गई है. जिले के बोड़ला और पंडरिया विकासखंड में 3 फरवरी को मतदान होना है. दोनों विकासखंड के अधिकांश मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं.

बोड़ला और पंडरिया विकासखंड में कल वोटिंग

नक्सली मूवमेंट की वजह से मतदान के पहले 6 मतदान केंद्रों का स्थान बदला गया है. इन बूथों के 2156 मतदाताओं को वोट देने के लिए अपने गांव से 3 से 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. मतदान दलों को ब्लॉक मुख्यालय से मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.

174 बूथ नक्सल प्रभावित

पंडरिया और बोड़ला विकासखंड के 267 ग्राम पंचायतों में मतदान होना है. इसके मद्देनजर 632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें 174 बूथ नक्सल प्रभावित हैं.

पैदल ही बूथ पहुंचना होगा

इनमें कांदावानी, सेंदूरखार, रुखमीदादर और तेलियापानी लेदरा जैसे कई संवेदनशील बूथ शामिल हैं. दूरस्थ अंचल के इन गांवों में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को पैदल ही बूथ तक पहुंचना होगा. सुरक्षित मतदान के लिए पीपरखुंटा, साजाटोला, धूमाछापर, पकरीपानी, आमानारा और बरपानी के मतदान केंद्र का स्थान बदला है. बदले गए सभी केंद्र तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र में आते हैं.

पढ़ें :पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अलर्ट पर पुलिस

एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन 6 केंद्रों को स्थानांतरित करने की मांग की थी. उल्लेखनीय है कि नक्सल गतिविधियां बढ़ने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है.

पढ़ें :जगदलपुर : तीसरे चरण की वोटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल रवाना

नहीं मिली अतिरिक्त फोर्स

पंचायत चुनाव को लेकर कबीरधाम पुलिस को अतिरिक्त फोर्स नहीं मिली है. ऐसे में पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. मतदान के लिए एनसीसी कैडेट्स और कोटवारों की मदद लेने निर्देश दिए गए थे.

कवर्धा: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी हो गई है. जिले के बोड़ला और पंडरिया विकासखंड में 3 फरवरी को मतदान होना है. दोनों विकासखंड के अधिकांश मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं.

बोड़ला और पंडरिया विकासखंड में कल वोटिंग

नक्सली मूवमेंट की वजह से मतदान के पहले 6 मतदान केंद्रों का स्थान बदला गया है. इन बूथों के 2156 मतदाताओं को वोट देने के लिए अपने गांव से 3 से 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. मतदान दलों को ब्लॉक मुख्यालय से मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.

174 बूथ नक्सल प्रभावित

पंडरिया और बोड़ला विकासखंड के 267 ग्राम पंचायतों में मतदान होना है. इसके मद्देनजर 632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें 174 बूथ नक्सल प्रभावित हैं.

पैदल ही बूथ पहुंचना होगा

इनमें कांदावानी, सेंदूरखार, रुखमीदादर और तेलियापानी लेदरा जैसे कई संवेदनशील बूथ शामिल हैं. दूरस्थ अंचल के इन गांवों में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को पैदल ही बूथ तक पहुंचना होगा. सुरक्षित मतदान के लिए पीपरखुंटा, साजाटोला, धूमाछापर, पकरीपानी, आमानारा और बरपानी के मतदान केंद्र का स्थान बदला है. बदले गए सभी केंद्र तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र में आते हैं.

पढ़ें :पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अलर्ट पर पुलिस

एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन 6 केंद्रों को स्थानांतरित करने की मांग की थी. उल्लेखनीय है कि नक्सल गतिविधियां बढ़ने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है.

पढ़ें :जगदलपुर : तीसरे चरण की वोटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल रवाना

नहीं मिली अतिरिक्त फोर्स

पंचायत चुनाव को लेकर कबीरधाम पुलिस को अतिरिक्त फोर्स नहीं मिली है. ऐसे में पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. मतदान के लिए एनसीसी कैडेट्स और कोटवारों की मदद लेने निर्देश दिए गए थे.

Intro:एंकर-त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कवर्धा जिले के बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड के लिए 03 फरवरी को मतदान होना है,दोनों विकासखण्ड के अधिकांश मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं।
नक्सली मूवमेंट के चलते ही मतदान के पहले 06 मतदान केंद्रों का स्थान बदला गया है। इन बूथों के 2156 मतदाताओं को वोट देने के लिए अपने गांव से 3 से 06 किलोमीटर दूर तक जाना होगा। वहीं मतदान दलों को आज ब्लॉक मुख्यालय से रवाना कर दिया गया है।
Body:पंडरिया और बोड़ला विकासखण्ड के 267 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होना है। इसके मद्देनजर 632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 174 बूथ नक्सल मामले में असुरक्षित है। कल होने वाली मतदान के लिए दोनों ब्लॉक मुख्यालयों से मतदान दल को रवाना कर दिया गया है। अप्रैल 2019 में जब विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी, तब सुरक्षा के लिहाज से पंडरिया सेक्टर के पहुंचविहीन बूथों से पोलिंग पार्टियों को शाम 5 बजे से पहले ही निकालकर ले आए थे। इनमें कांदावानी, सेंदूरखार, रुखमीदादर और तेलियापानी लेदरा जैसे कई संवेदनशील बूथ शामिल हैं। दूरस्थ अंचल के इन गांवों में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को पैदल ही बूथ पहुंचना होगा। यहां वोट पड़ेंगे या नहीं, इसमें भी संशय है। सुरक्षित मतदान के लिए पीपरखुंटा, साजाटोला, धूमाछापर, पकरीपानी, आमानारा और बरपानी के मतदान केंद्र का स्थान बदला है। बदले गए सभी केंद्र तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र में आते हैं। इलाके में नक्सली मूवमेंट का होना पता चला है। इसके मद्देनजर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन 6 केंद्रों को स्थानांतरित करने मांग की थी। उल्लेखनीय है कि नक्सल गतिविधियां बढ़ने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है। जिन 6 गांवों में मतदान केंद्रों को स्थानांतरित किया गया है, उनमें से एक धूमाछापर है। यह वही जगह है, जहां के जंगलों में कबीरधाम जिले का पहला नक्सल एनकाउंटर हुआ था। धूमाछापर के जंगल में सर्चिंग कर रही पुलिस और नक्सलियों के बीच पहली बार मुठभेड़ हुआ था। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया था। इसी धूमाछापर के जंगल में नक्सलियों ने ड्रम में बड़ी मात्रा में विस्फोटक छिपाया था, जिसे सुरक्षा बलों ने जमीन खोदकर निकाला था।पंचायत चुनाव को लेकर कबीरधाम पुलिस को अतिरिक्त फोर्स नहीं मिली है। ऐसे में पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। मतदान के लिए एनसीसी कैडेट्स और कोटवारों की मदद लेने निर्देश दिए थे। पूर्व में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव भी पर्याप्त बल नहीं मिला था। विधानसभा चुनाव में 90 कंपनी की मांग की गई, लेकिन 50 कंपनी ही मिल पाई थी।Conclusion:बाईट01-डॉ लालउमेंद सिंह ,एसपी कवर्धा।
Last Updated : Feb 2, 2020, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.