कवर्धा: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी हो गई है. जिले के बोड़ला और पंडरिया विकासखंड में 3 फरवरी को मतदान होना है. दोनों विकासखंड के अधिकांश मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं.
नक्सली मूवमेंट की वजह से मतदान के पहले 6 मतदान केंद्रों का स्थान बदला गया है. इन बूथों के 2156 मतदाताओं को वोट देने के लिए अपने गांव से 3 से 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. मतदान दलों को ब्लॉक मुख्यालय से मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.
174 बूथ नक्सल प्रभावित
पंडरिया और बोड़ला विकासखंड के 267 ग्राम पंचायतों में मतदान होना है. इसके मद्देनजर 632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें 174 बूथ नक्सल प्रभावित हैं.
पैदल ही बूथ पहुंचना होगा
इनमें कांदावानी, सेंदूरखार, रुखमीदादर और तेलियापानी लेदरा जैसे कई संवेदनशील बूथ शामिल हैं. दूरस्थ अंचल के इन गांवों में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को पैदल ही बूथ तक पहुंचना होगा. सुरक्षित मतदान के लिए पीपरखुंटा, साजाटोला, धूमाछापर, पकरीपानी, आमानारा और बरपानी के मतदान केंद्र का स्थान बदला है. बदले गए सभी केंद्र तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र में आते हैं.
पढ़ें :पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अलर्ट पर पुलिस
एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन 6 केंद्रों को स्थानांतरित करने की मांग की थी. उल्लेखनीय है कि नक्सल गतिविधियां बढ़ने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है.
पढ़ें :जगदलपुर : तीसरे चरण की वोटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल रवाना
नहीं मिली अतिरिक्त फोर्स
पंचायत चुनाव को लेकर कबीरधाम पुलिस को अतिरिक्त फोर्स नहीं मिली है. ऐसे में पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. मतदान के लिए एनसीसी कैडेट्स और कोटवारों की मदद लेने निर्देश दिए गए थे.