कवर्धा: छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू एक दिवसीय कवर्धा के दौरा पर रहे. उन्होंने सर्किट हाउस मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पिछड़ा वर्ग के किसानों, शिक्षित बेरोजगारों, व्यापारी, उद्योग और कई योजनाओं को लेकर बैठक ली. बैठक में कई जनप्रतिनिधि और अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
बेमेतरा: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
थानेश्वर साहू ने पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों के लिए संचालित पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से जानकारी ली. उन्होंने वन विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति विकास विभाग, मत्सय विभाग, पशुपालन, समाज एवं कल्याण विभाग, जिला उद्योग, क्रेडा, कौशल विकास, कृषि विभाग और उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. थानेश्वर साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों के लिए संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए.
बलौदाबाजार: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षा बैठक
पिछड़ा वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए
थानेश्वर साहू ने कहा कि योजनाओं की समय-समय पर सतत मॉनिटरिंग भी की जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास के लिए कई नीतियां बनाई गई है. कई विभागों के माध्यम से योजनाओं को संचालित किया जा रहा है. पिछड़ा वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए.
योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश
थानेश्वर साहू ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें. योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें. साहू ने जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, वन मंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.