ETV Bharat / state

कवर्धा: भीषण आग से 50 एकड़ गन्ना की फसल जलकर खाक

बीते दिन जिले के रबेली गांव में गन्ने की फसल में भीषण आग लगने से लगभग 50 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई है.

खेत में आगजनी
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 8:52 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 4:59 PM IST

कवर्धा: गर्मियों के आते ही आग लगनेकी घटनाएं बढ़ती जा रही है. बीते दिन जिले के रबेली गांव में गन्ने की फसल में भीषण आग लगने से लगभग 50 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

वीडियो


गुरुवार को थाना कोतवाली अंतर्गत रबेली गांव में तकरीबन 50 एकड़ गन्ने की फसल आग में जल कर राख हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल और 112 की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


बता दें जिले में गन्ने की खेती काफी ज्यादा मात्रा में की जाती है. इस कारण प्रशासन ने गन्ना किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए अरबों रुपये की लागत से दो शक्कर कारखानों का निर्माण कराया था. इसके बाद भी जिले के गन्ना किसानों को बाजार में अपनी उपज बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


इसके अलावा किसानों को आगजनी का डर लगा रहता है. किसानों के फसल आऐ दिन आगजानी जैसे घटना के चपेट में आ रहे हैं.

कवर्धा: गर्मियों के आते ही आग लगनेकी घटनाएं बढ़ती जा रही है. बीते दिन जिले के रबेली गांव में गन्ने की फसल में भीषण आग लगने से लगभग 50 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

वीडियो


गुरुवार को थाना कोतवाली अंतर्गत रबेली गांव में तकरीबन 50 एकड़ गन्ने की फसल आग में जल कर राख हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल और 112 की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


बता दें जिले में गन्ने की खेती काफी ज्यादा मात्रा में की जाती है. इस कारण प्रशासन ने गन्ना किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए अरबों रुपये की लागत से दो शक्कर कारखानों का निर्माण कराया था. इसके बाद भी जिले के गन्ना किसानों को बाजार में अपनी उपज बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


इसके अलावा किसानों को आगजनी का डर लगा रहता है. किसानों के फसल आऐ दिन आगजानी जैसे घटना के चपेट में आ रहे हैं.

लोकेशन-कवर्धा
दिनाँक-28-03-19
स्लंग- आगजनी
रिपोर्ट- महबुब खान



-----------------------------------------------
कवर्धा-जिले मे आऐ दिन घट रही है।  गन्ना के  फसलो मे आगजनी की घटना फिर आज जिले के कवर्धा थाना कोतवाली  अंतर्गत ग्राम रबेली 
 मेेंं गन्ने की फसल पर भीषण आग लगी। इसमे आग की चपेट मे  लगभग 50  एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई । । मौके पर पहुची दमकल और 112 की टिम के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिस तो की गई पर तब तक आग ने अपने चपेट मे 50  एकड़ गन्ने की फसल को ले लिया था।  आपको बता दे कवर्धा जिला  मे गन्ना की फसल काफी जादा मात्रा किसानी की जाती है। इस कारण प्रशासन ने गन्ना के बडते हुऐ खेती व गन्ना किसानो को फायदा पहुंचाने  जिले को अरबों  रुपये के लागत से दो शक्कर कारखाना का निर्माण भी  पडरिया एवं कवर्धा मे करवाया है। उसके बाउजूद जिले के किसानों की गन्ना को कारखान खरीद नही पा रही है। और जिनके गन्ना को खरिद भी ले रही है उनका राशि का भुकतान वही कर पा रही है। वही  किसान एक तो अपनी गन्ना को गुड उद्योग को अवने वापने दाम मे बेचे या नही तो आगजनी का डर बना रहता है ।वही  किसानों के फसल आऐ दिन आगजानी जैसे घटना के चपेट मे आ रहे है कवर्धा जिले के वैसा ही एक घटना आज ग्राम रबेली गाँव का मामला। खबर भेजते तक आग मे आबु नही पाया गया था ।
Last Updated : Mar 29, 2019, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.