कवर्धा : पंडरिया विकासखंड के ग्राम कुंडा में लोगों को जागरूक करने के लिए थाना कुंडा के पुलिसकर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली. ये रैली कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई थी. बाइक रैली निकालकर पुलिस के जवान ने लोगों को जागरूक किया.
पुलिस जवानों ने बाइक रैली निकालकर ग्राम कुंडा की गलियों में घूमते हुए लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए. हालही में पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पोलमी में एक कोरोना पॉजिटिव और कवर्धा जिले में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद से शासन-प्रशासन अलर्ट पर है. लागातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें : छत्तीसगढ़: कोरोना के 5 नए मरीज, आंकड़ा 100 के पार, एक्टिव 41
दुकानों को बंद करने की अपील
पुलिस प्रशासन ने लाउडस्पीकर के जरिए दुकानों को बंद करवाया. साथ ही उनसे निर्धारित समय के अंदर दुकान बंद करने की भी अपील की. साथ ही ग्राम कुन्डा के सभी नागरिकों को बाहर से आये मजदूरों की जानकारी देने की बात कही. उन्होंने ये भी कहा कि बाहर से आए मजदूरों को घर में न रखकर राहत शिविर भेजें. इसके साथ ही पुलिस की टीम ने लोगों से दूरी बनाकर चलने की बात कही. जिले में धारा 144 का पालन करने की भी बात भी कही गई. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखने की बात कही गई. इसके आलावा हाथ धोने और व्यापारियों से सहयोग की बात कही है.
छत्तीसगढ़ में इस वक्त कुल 41 एक्टिव केस हैं-
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 है. जिसमें से 59 लोगों पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज जारी है.
- जांजगीर चांपा में 11 एक्टिव केस हैं.
- अंबिकापुर में 1 एक्टिव केस है.
- बालोद में 11 एक्टिव केस हैं.
- बलौदाबाजर में 6 एक्टिव केस हैं.
- कवर्धा में 2 एक्टिव केस हैं.
- राजिम में 1 एक्टिव केस है.
- कोरिया में 1एक्टिव केस है.
- रायगढ़ में 2 एक्टिव केस हैं.
- सूरजपुर में 1 एक्टिव केस है.
- राजनांदगांव में 4 एक्टिव केस हैं.
- कोरबा में 1 एक्टिव केस हैं.