कवर्धा: जिले में लॉकडाउन के दौरान आधी रात में एक एंबुलेंस फंस गई, एंबुलेंस गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही थी, इस दौरान रास्ता बाधित करने के लिए काट के फेंके हुए पेड़ की वजह से एंबुलेंस आगे नहीं जा पा रही थी. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस जवान और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को अस्पताल तक पहुंचाया.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर शहरों के साथ गांव को भी सील किया गया था. सुदूर क्षेत्र छिंदीडीह की एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुटपुटा में रास्ता बंद होने की वजह एंबुलेंस वहीं रुक गई. इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों के सूझबूझ से महिला को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा गया.जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.