कवर्धा: महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही लोगो को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काम करने को कहा गया है, लेकिन इसमें बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. कई जगहों पर तो मास्क की भी अनदेखी की जा रही है.
कवर्धा में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन है. जिससे लोगों को आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ रहा है. इसके लिए शासन और प्रशासन ने लोगों को अपने गांव में ही रोजगार देने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को रोजगार दिया है.
61 हजार किसान हैं पंजिकृत
योजना में जिले के बोड़ला ,पंडरिया, कवर्धा, लोहारा, ब्लॉक के 468 ग्राम पंचायत में लगभग 1 हजार 24 तरह के रोजगार मूलक कार्य चलाए जा रहे हैं. जिसमें 61 हजार पंजीकृत मजदूरों को रोजगार देने का काम शुरू कर दिया गया है.
निर्देशों का नहीं हो रहा पालन
कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश देते हुए कहा है कि, रोजगार मूलक कार्य में पंजीकृत परिवारों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ काम किया जाए. लेकिन कई पंचायतों में सरपंच सचिव और रोजगार सहायक आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. ज्यादातर जगहों पर न तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है, ना तो चेहरे पर मास्क दिखाई दे रहा है.