कबीरधाम: जिले के झलमला थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़वाही में कुंए में गिरने से एक आदिवासी बैगा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बैगा कुएं से पानी निकाल रहा था तभी उसका पैर फिसल गया.
मृतक बैगा का नाम रन्नो सिंह बैगा है. जिसकी उम्र 50 साल है. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बड़े भाई से बाल्टी छिनकर पानी भरने गया
जानकारी के मुताबिक रन्नौ सिंह बैगा अपने बड़े भाई के घर मिलने मुड़वाही पहुंचा हुआ था. इसी दौरान घर में पानी के लिए बडे भाई प्रीतम सिंह बैगा को कुंआ की ओर जाते देख, छोटे भाई रन्नौ सिंह ने बड़े भाई के हाथ से बाल्टी छीनी और खुद ही पानी लाने कुंए पर चला गया और पानी निकालने के दौरान पैर फिसल गया जिससे रन्नौ कुएं के अंदर पानी मे गिर गया. कुंए की गहराई ज्यादा होने की वजह से वो बाहर नहीं आ पाया और उसकी मौत हो गई.
कुंए में तैर रही थी लाश
काफी समय बाद तक जब रन्नौ बैगा पानी लेकर नहीं आया तो बडे़ भाई ने कुंए के पास जाकर देखा तो उसके होश उड गए. कुंए में रन्नौ सिंह बैगा की लाश तैर रही थी. घटना की खबर लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
कोटवार ने दी पुलिस को जानकारी
गांव के कोटवार ने घटना कि जानकारी पुलिस को दी. झलमला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला. जिसके बाद शव को अस्पताल भेजा गया.