ETV Bharat / state

कबीरधाम: कुंए में गिरने से बैगा आदिवासी युवक की मौत, पानी भरने गया था शख्स

कवर्धा के ग्राम मुड़वाही में पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से एक बैगा कुंए में गिर गया और उसकी मौत हो गई. बैगा अपने बड़े भाई से बाल्टी छीनकर पानी लाने गया था.

Death by falling in a well
कुंए में गिरने से बैगा की मौत
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:51 PM IST

कबीरधाम: जिले के झलमला थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़वाही में कुंए में गिरने से एक आदिवासी बैगा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बैगा कुएं से पानी निकाल रहा था तभी उसका पैर फिसल गया.

Death by falling in a well
कुंए में गिरने से बैगा की मौत

मृतक बैगा का नाम रन्नो सिंह बैगा है. जिसकी उम्र 50 साल है. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

बड़े भाई से बाल्टी छिनकर पानी भरने गया

जानकारी के मुताबिक रन्नौ सिंह बैगा अपने बड़े भाई के घर मिलने मुड़वाही पहुंचा हुआ था. इसी दौरान घर में पानी के लिए बडे भाई प्रीतम सिंह बैगा को कुंआ की ओर जाते देख, छोटे भाई रन्नौ सिंह ने बड़े भाई के हाथ से बाल्टी छीनी और खुद ही पानी लाने कुंए पर चला गया और पानी निकालने के दौरान पैर फिसल गया जिससे रन्नौ कुएं के अंदर पानी मे गिर गया. कुंए की गहराई ज्यादा होने की वजह से वो बाहर नहीं आ पाया और उसकी मौत हो गई.

कुंए में तैर रही थी लाश

काफी समय बाद तक जब रन्नौ बैगा पानी लेकर नहीं आया तो बडे़ भाई ने कुंए के पास जाकर देखा तो उसके होश उड गए. कुंए में रन्नौ सिंह बैगा की लाश तैर रही थी. घटना की खबर लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

कोटवार ने दी पुलिस को जानकारी

गांव के कोटवार ने घटना कि जानकारी पुलिस को दी. झलमला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला. जिसके बाद शव को अस्पताल भेजा गया.

कबीरधाम: जिले के झलमला थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़वाही में कुंए में गिरने से एक आदिवासी बैगा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बैगा कुएं से पानी निकाल रहा था तभी उसका पैर फिसल गया.

Death by falling in a well
कुंए में गिरने से बैगा की मौत

मृतक बैगा का नाम रन्नो सिंह बैगा है. जिसकी उम्र 50 साल है. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

बड़े भाई से बाल्टी छिनकर पानी भरने गया

जानकारी के मुताबिक रन्नौ सिंह बैगा अपने बड़े भाई के घर मिलने मुड़वाही पहुंचा हुआ था. इसी दौरान घर में पानी के लिए बडे भाई प्रीतम सिंह बैगा को कुंआ की ओर जाते देख, छोटे भाई रन्नौ सिंह ने बड़े भाई के हाथ से बाल्टी छीनी और खुद ही पानी लाने कुंए पर चला गया और पानी निकालने के दौरान पैर फिसल गया जिससे रन्नौ कुएं के अंदर पानी मे गिर गया. कुंए की गहराई ज्यादा होने की वजह से वो बाहर नहीं आ पाया और उसकी मौत हो गई.

कुंए में तैर रही थी लाश

काफी समय बाद तक जब रन्नौ बैगा पानी लेकर नहीं आया तो बडे़ भाई ने कुंए के पास जाकर देखा तो उसके होश उड गए. कुंए में रन्नौ सिंह बैगा की लाश तैर रही थी. घटना की खबर लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

कोटवार ने दी पुलिस को जानकारी

गांव के कोटवार ने घटना कि जानकारी पुलिस को दी. झलमला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला. जिसके बाद शव को अस्पताल भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.