ETV Bharat / state

कोरोना से समाज को बचाने के लिए लिया गया फैसला, 30 सितंबर तक मस्जिद बंद

कवर्धा के मुस्लिम समाज ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर मस्जिद को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शहर के मस्जिदों में आम लोगों का प्रवेश 3 सितंबर से आगामी 30 सितंबर 2020 तक के लिए प्रतिबंधित है.

Muslim society has decided to keep the mosques of Kawardha closed till September 30
कोरोना से समाज को बचाने के लिए लिया गया फैसला
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 6:05 PM IST

कवर्धा: जिला के मुस्लिम समाज ने बड़ा फैसला लिया है. मुस्लिम समाज ने शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर मस्जिदों में आम लोगों के नमाज अदा करने पर अगामी 30 सितंबर 2020 तक प्रतिबंध लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक समाज की ओर से नियुक्त किए गए सिर्फ पांच लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे.

देश और प्रदेश के साथ-साथ कवर्धा जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है, जिसको देखते हुए कवर्धा के मुस्लिम समाज ने सामाजिक बैठक कर बड़ा फैसला लिया है. जिसमें समाज के धार्मिक स्थल, जामा मस्जिद, बीचपारा मस्जिद और नदियापारा मस्जिद में आम लोगों के लिए नमाज अदा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिससे कि ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा न हो सके और इस जानलेवा वायरस के प्रकोप से बच सकें.

मुस्लिम समाज के अध्यक्ष ने दी जानकारी

मुस्लिम समाज के अध्यक्ष यूनुस खान ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या शहर में लगातार बढ़ रही है. वहीं इस वायरस के रोकथाम को लेकर शासन और प्रशासन की ओर से आम जनता की सुरक्षा को लेकर बहुत से फैसले लिए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर मुस्लिम समाज ने भी समाज में फैल रही इस कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें शहर के मस्जिदों में आम लोगों का प्रवेश 3 सितंबर से आगामी 30 सितंबर 2020 तक के लिए प्रतिबंधित है.

पढ़ें: SPECIAL: लिंगई मां के धाम में इस बार नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु, साल में एक बार खुलते हैं मंदिर के पट

यह फैसला सामाजिक बैठक कर समाज के लोगों द्वारा लिया गया है. प्रतिबंध के दौरान मस्जिदों में 5 लोगों को नमाज अदा करने के लिए नियुक्त किया गया है. नियुक्त किए गए पांच लोग ही रीति-रिवाज के मुताबिक 5 वक्त का नमाज अदा करेंगे. वहीं इनके अलावा मस्जिद में किसी अन्य व्यक्ति को आने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही मुस्लिम समाज के अध्यक्ष ने समाज के लोगों से अपील की है कि वे सभी पांचों वक्त की नमाज और जुमा की नमाज अपने घर में ही अदा करें.

कवर्धा: जिला के मुस्लिम समाज ने बड़ा फैसला लिया है. मुस्लिम समाज ने शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर मस्जिदों में आम लोगों के नमाज अदा करने पर अगामी 30 सितंबर 2020 तक प्रतिबंध लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक समाज की ओर से नियुक्त किए गए सिर्फ पांच लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे.

देश और प्रदेश के साथ-साथ कवर्धा जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है, जिसको देखते हुए कवर्धा के मुस्लिम समाज ने सामाजिक बैठक कर बड़ा फैसला लिया है. जिसमें समाज के धार्मिक स्थल, जामा मस्जिद, बीचपारा मस्जिद और नदियापारा मस्जिद में आम लोगों के लिए नमाज अदा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिससे कि ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा न हो सके और इस जानलेवा वायरस के प्रकोप से बच सकें.

मुस्लिम समाज के अध्यक्ष ने दी जानकारी

मुस्लिम समाज के अध्यक्ष यूनुस खान ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या शहर में लगातार बढ़ रही है. वहीं इस वायरस के रोकथाम को लेकर शासन और प्रशासन की ओर से आम जनता की सुरक्षा को लेकर बहुत से फैसले लिए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर मुस्लिम समाज ने भी समाज में फैल रही इस कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें शहर के मस्जिदों में आम लोगों का प्रवेश 3 सितंबर से आगामी 30 सितंबर 2020 तक के लिए प्रतिबंधित है.

पढ़ें: SPECIAL: लिंगई मां के धाम में इस बार नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु, साल में एक बार खुलते हैं मंदिर के पट

यह फैसला सामाजिक बैठक कर समाज के लोगों द्वारा लिया गया है. प्रतिबंध के दौरान मस्जिदों में 5 लोगों को नमाज अदा करने के लिए नियुक्त किया गया है. नियुक्त किए गए पांच लोग ही रीति-रिवाज के मुताबिक 5 वक्त का नमाज अदा करेंगे. वहीं इनके अलावा मस्जिद में किसी अन्य व्यक्ति को आने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही मुस्लिम समाज के अध्यक्ष ने समाज के लोगों से अपील की है कि वे सभी पांचों वक्त की नमाज और जुमा की नमाज अपने घर में ही अदा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.