कवर्धा: सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. रविवार को शहर के कई इलाकों में पुलिस ने दबिश दी. पुलिस की कार्रवाई के दौरान तीनों आरोपी सट्टा पट्टी लिखते पाए गए. कवर्धा पुलिस लगातार शहर में अपराध को रोकने की कार्रवाई में जुटी हुई है. जब से आईपीएल का सीजन शुरू हुआ है तब से शहर में सट्टेबाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
सिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश यादव ने बताया की शहर मे लगातार अवैध शराब और जुआ सट्टा खेलने की सूचना मिल रही थी, ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम और मुखबिर की मदद से पूरे शहर में पतासाजी की गई, जिसके बाद पुलिस को यह सफलता मिली.
पढ़ें-45 लाख की सट्टा पट्टी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, IPL मैच में खिला रहे थे सट्टा
सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार आरोपी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस लगातार शहर में छापा मार रही थी. इस दौरान गायत्री मंदिर के पास पान ठेला संचालक संजय मरकर, गंगानगर पानी टंकी के सामने मनीष विश्वकर्मा, दर्रीपारा निवासी ओंकार तिवारी को पुलिस ने सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 33,095 रुपये कैश मिले हैं. जबकि 50 हजार रुपये की सट्टा पट्टी बरामद की गई है. तीनों आरोपियों के खिलाफ सट्टेबाजी से जुड़ी धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.