ETV Bharat / state

कवर्धाः मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - मकान में आग

कवर्धा थाने के हरिनछपरा गांव के एक मकान में भीषण आग लग गई. आग से लगभग 5 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 1:04 PM IST

कवर्धा: कवर्धा थाने के हरिनछपरा गांव के एक मकान में भीषण आग लग गई. मकान में रखे राशन सामाग्री, कीमती सामान जलकर खाक हो गए.

मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

आग से लगभग 5 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

फायर ब्रिगेड की टीम सूचना के काफी देर बाद पहुंची. नाराज ग्रामीणों ने फायर टीम को गांव से वापस खदेड़ा.

कवर्धा: कवर्धा थाने के हरिनछपरा गांव के एक मकान में भीषण आग लग गई. मकान में रखे राशन सामाग्री, कीमती सामान जलकर खाक हो गए.

मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

आग से लगभग 5 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

फायर ब्रिगेड की टीम सूचना के काफी देर बाद पहुंची. नाराज ग्रामीणों ने फायर टीम को गांव से वापस खदेड़ा.

Intro:जिले के 802 मतदान केंद्रो के लिए रवाना किऐ गऐ मतदानकर्मी
सुरक्षा के खास इंतजाम।


Body:महबुब खान, कवर्धा

लोकसभा 2019 के दुसरी चरण के मतदान करने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा जिले मे पढने वाले कवर्धा व पंडरिया विधानसभा के सभी 802 मतदान केन्द्रों के लिए मतदानदलो को आज कवर्धा के कृषि उपज मंडी तालपुर से जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

लोकसभा चुनाव 2019 के के दुसरे चरण के मतदान की की तैयारी मे आज सुब्ह 6:30 बजे से मतदानदलो को मतदान की सामग्री वित्रण कर सभी दलो को रवाना किया गया है। साथ ही जिले दोनो विधानसभा मे पाँच-पाँच संगवारी मतदान केन्द्र के सभी महिला मतदानदलो को कलेक्टर अवनीश कुमार ने नारियल थोडकर हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ है। जिले के 102 अतिसंवेदनशील मतदानदलो व जिले के सभी मतदानदलो के साथ सुरक्षा के खास इंतिजाम भी किया गया है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया कि मतदान सामग्री को वित्रण कर लिया गया है और मतदानदल अपने केंद्रो के लिए रवाना। भी हो रहे है जिले मे शांति पूण मतदान कराने के लिए सभी तैयारी कर ली गई है। वही एएसपी लालउमेंद सिंह ने बताया कि शांति पूण मतदान कराने जिला के पुलिस बल व अन्य राज्यों के पुलिस साथ ही केंद्र के 40 जवानो की टीम ने पुरे जिले मे तैनात कि गई है व सुरक्षा के खास इंतजाम किया गया है।


बाईट01 छाया गोरस्वमी, मतदानकर्मी
बाईट02 राजेश गुप्ता, मतदानकर्मी
बाईट03 लालउमेंद सिंह , एएसपी कवर्धा
बाईट04 अवनीश कुमार शरण, कलेक्टर कवर्धा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.