कवर्धा: शौच के लिए गई आदिवासी बैगा बच्ची की फेन नदी में डूबने से मौत हो गई. बच्ची नदी किनारे शौच कर रही थी इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नदी में गिर गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, यह घटना झालमला थाना अंतर्गत शीतलपानी का है. जहां 10 साल की सोनिया स्कूल से आने के बाद अपनी 8 साल की सहेली के साथ शौच करने फेन नदी गई थी. इस दौरान सोनिया का पैर फिसल गया और वो नदी में गिर गई. सोनिया की सहेली ने तुरंत परिजनों को जाकर इसकी जानकारी दी. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
पेड़ से फंसा मिला बच्ची का शव
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन के साथ अन्य गांव वाले भी नदी किनारे पहुंचे जहां उन्होंने बच्ची की तलाश शुरू की. इस दौरान घटना से 500 मिटर की दूरी पर ही बच्ची का शव एक पेड़ से फंसा मिला. परिजनों ने शव को बाहर निकाला और फिर थाने में घटना की जानकारी दी.
इलाके में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश
वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा किया है और रविवार की सुबह को पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. बता दें, बीते 24 घंटों से लगातार बारिश के चलते जिले के सभी नदी-नाले उफान पर है. वहीं वनांचल क्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हो गई है.