पंडरिया/कवर्धा: पंडरिया मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया है. भारती किसान संघ के किसानों ने बिलासपुर से कवर्धा मार्ग पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर खड़ी कर सड़क जाम कर दिया. किसान धान खरीदी में अव्यवस्था और खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
किसानों का कहना है कि धान खरीदी केंद्र में टोकन को लेकर किसानों को इंतजार करना पड़ता है. वहीं किसानों ने गन्ने के बोनस तत्काल देने की मांग की है. किसानों ने बताया कि केंद्र में मौसम को लेकर और बारदाने की कमी की वजह से तकरीबन 15 दिनों से खरीदी बंद पड़ी है. इसे लेकर उन्होंने एसडीएम से भी चर्चा की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर वे आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.