कवर्धा: जिले में शराब तस्करी का मामला सामना आया है, जिसमें एक ड्राइवर कंटेनर को मध्यप्रदेश के धार जिले से अरुणाचल प्रदेश ले जा रहा था. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी ड्राइवर को कंटेनर में रखे 800 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला कवर्धा सीटी कोतवाली अंतर्गत के सिंघनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक कंटेनर ड्राइवर के अंग्रेजी शराब बेचने की सूचना मुखबिर से आबकारी विभाग को मिली. आबकारी निरीक्षक नितिन खंडूजा ने कंटेनर के पास जाकर छानबीन किया, तो मामले के सही पाया. वहीं कंटेनर को चेक करने पर 800 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई. जब्त शराब की राशि 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
छत्तीसगढ़ में खपा रहा था शराब
आरोपी ड्राइवर से पुछताछ करने पर उसने बताया कि 'वह मध्यप्रदेश के धार जिले से शराब लेकर अरुणाचल प्रदेश जा रहा था. जब पुलिस ने उसके पास मौजूद परमिट को देखा तो, पता चला कि कंटेनर लेकर वह लॉकडाउन से पहले निकला था और अरुणाचल प्रदेश जाने के लिए जबलपुर होकर के गुजरना था, लेकिन ड्राइवर इसे लेकर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में दाखिल हो गया और अंग्रेजी शराब यहां बेचते पाया गया.
वहीं आबकारी विभाग ने 800 पेटी अंग्रेजी शराब और कंटेनर समेत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.