ETV Bharat / state

VIDEO: यहां मच्छरों का अंबार, फिर भी सफाई की दलील दे रहे हैं 'साहब' - chhattisgarh news

साफ-सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है. गंदी नालियों की वजह से यहां के लोग बदबू से परेशान हैं और मच्छर पनप रहे हैं.

नाली में भरा पड़ा है कचरे का अंबार
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:32 AM IST

कवर्धा: जिले में साफ-सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है. गंदी नालियों की वजह से यहां लोग बदबू से परेशान हैं और मच्छर पनप रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पार्षद और मुख्य नगरपालिका अधिकारी से गुहार भी लगाई है इसके बावजूद भी यहां साफ-सफाई नहीं की गई है.

लबालब भरा हैं कचरा

सिर पर मंडरा रहा बीमारी का खतरा
बता दें कि यहां मच्छरों से होने वाली बीमारी का खतरा लगातार लोगों के सिर पर मंडरा रहा है. इस स्थिति में घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शहर के कुछ नाले की सफाई लगभग एक साल से नहीं की गई है, जिसके कारण नालियां भर गई हैं और गंदगी का अंबार लग गया है.

बारिश में सड़क पर आ जाता है कचरा
वहीं बारिश के दिनों में नाले का पूरा कचरा सड़क पर आ जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें आती हैं. यहां पर कुछ नाले पांच से दस साल पहले बने थे, लेकिन इसकी भी सफाई आज तक नहीं हुई है.

पालिका की दलील, रोज करते हैं सफाई
इस संबंध में ईटीवी भारत ने जब नगरपालिका सीएमओ से बात की तो उनका कहना था कि सफाई वे रोज करा रहे हैं, यदि कहीं गंदगी है, तो उन्हें दिखाए जाने की बात कह रहे हैं. सीएमओ साहब का कहना है कि अगर कहीं गंदगी है तो उन्हें दिखाया जाए.

कवर्धा: जिले में साफ-सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है. गंदी नालियों की वजह से यहां लोग बदबू से परेशान हैं और मच्छर पनप रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पार्षद और मुख्य नगरपालिका अधिकारी से गुहार भी लगाई है इसके बावजूद भी यहां साफ-सफाई नहीं की गई है.

लबालब भरा हैं कचरा

सिर पर मंडरा रहा बीमारी का खतरा
बता दें कि यहां मच्छरों से होने वाली बीमारी का खतरा लगातार लोगों के सिर पर मंडरा रहा है. इस स्थिति में घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शहर के कुछ नाले की सफाई लगभग एक साल से नहीं की गई है, जिसके कारण नालियां भर गई हैं और गंदगी का अंबार लग गया है.

बारिश में सड़क पर आ जाता है कचरा
वहीं बारिश के दिनों में नाले का पूरा कचरा सड़क पर आ जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें आती हैं. यहां पर कुछ नाले पांच से दस साल पहले बने थे, लेकिन इसकी भी सफाई आज तक नहीं हुई है.

पालिका की दलील, रोज करते हैं सफाई
इस संबंध में ईटीवी भारत ने जब नगरपालिका सीएमओ से बात की तो उनका कहना था कि सफाई वे रोज करा रहे हैं, यदि कहीं गंदगी है, तो उन्हें दिखाए जाने की बात कह रहे हैं. सीएमओ साहब का कहना है कि अगर कहीं गंदगी है तो उन्हें दिखाया जाए.

Intro:शहर मे सफाई व्यवस्था चरमराई लोग गंदगी और बदबू से परेशान।


Body:महबुब खान, कवर्धा



शहर मे सफाई व्यवस्था चरामराई नही हो रहा शहर के नालियों की सफाई लोग बदबू और मच्छरों से परेशान

एकंर- शहर मे चारों ओर गंदगी बदबू से लोग परेशान हो रहे है। लोगों द्वारा पार्षद से लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी तक गुहार लगा चुके है पर भी शहर के साफ सफाई पर कोई ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे मे बदबू व मच्छरों से होने वाली बिमारी शहर के लोगों के सर पर मंडरा रहा है। लोगों का घर से निकलकर दरवाजे मे बैठना मुशकिल हो गया है। शहर की कुछ नाले तो वर्षों से सफाई नही हो पाया है, जिसके कारण नाले भर कर बजबजा रहे है, वहीबारिश होने पर नाले का पुरा कचरा सडको पर आ जादा है जिससे लोगो को आने जाने मे आफी दिक्कतो का समना करना पडता है।

कुछ नाले 5, 10 वर्षों पहले बना है पर सफाई आज तक नही हो पाया है,बारिश के दिनो मे जब जादा बारिश होता है तो पानी के साथ बहा लेजाता है कचरा या सडको पर बिखर जाता है।

हमने जब नगरपालिका सीएमओ से बात किया तो उनका कहना है हम सफाई रोज करा रहे है, और अगर ऐसा है तो जाकर देखने कि बात कर रहे है। मगर सच्चाई तो यह है की सहाब को फिल्ड मे जाकर देखने का समय नही सहाब तो ओफिस के एस रुम से बहार निकलने कि जहमत भी नही उठाते।

बाईट01दिपक ठाकुर वार्डवासी
बाईट02 लवकुश सिंगरौल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कवर्धा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.