कवर्धा : भीषण गर्मी से जहां लोग परेशान हैं तो वहीं आगजनी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं. कुछ दिन पहले बिलासपुर के जिला पंचायत कार्यालय भवन में आग लगने की घटना से सबक लेते हुए कवर्धा जिला पंचायत प्रशासन भी सतर्क हो गया है और कार्यालय के विद्युत कनेक्शन दुरुस्त करवा रहा है.
गर्मी के दिनों में तापमान में बढ़ोतरी और ओवरलोड के कारण शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, बिलासपुर जिला पंचायत कार्यालय में भी ऐसा ही हुआ. आग लगने की घटना में कुछ कर्मचारी भी झुलसे साथ ही जरूरी फाइलें भी जलकर खाक हो गई.
कार्यालय की वायरिंग में बदलावा
बिलासपुर जिला पंचायत कार्यालय जैसी स्थिति से बचने के लिए कवर्धा जिला पंचायत के सीईओ ने सबक लेते हुए कार्यालय की वायरिंग को बदलवाकर ज्यादा लोड सहने वाली वायरिंग करवा रहे हैं, ताकि आग लगने की घटना से बचा जा सके.