ETV Bharat / state

कवर्धा में तेजी से लुढ़का पारा, चिल्फी घाटी में बिछी बर्फ की सफेद चादर - कवर्धा न्यूज

जिले में हुई बेमौसम बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पर रही है. जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है. छत्तीसगढ़ का कश्मीर कहे जाने वाले चिल्फी घाटी में बर्फ की चादर बिछ गई है.

Cold rising due to temperature falling in Chilfi valley of kawardha
चिल्फी घाटी में बिछी बर्फ की सफेद चादर
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 12:24 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में कश्मीर के नाम से मशहूर चिल्फी घाटी में बर्फ की चादर बिछ गई है. यहां का तापमान 4 डिग्री नीचे जा चुका है. साथ ही शीतलहर भी चल रही है. जिसका असर शहर में भी दिख रहा है. कवर्धा में रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जिससे चिल्फी घाटी में बर्फ की चादर जम गई है.

चिल्फी घाटी में बिछी बर्फ की सफेद चादर

जिले में दो दिन पहले हुई बेमौसम बारिश के बाद अब बादल खुलने लगा है. जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है. पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा होने के कारण, जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. साथ ही शीतलहर के कारण घाटी में कोहरे के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Cold rising due to temperature falling in Chilfi valley of kawardha
चिल्फी घाटी में बिछी बर्फ की सफेद चादर

हर तरफ बिछी सफेद चादर
एक तरफ कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, तो दूसरी तरफ लोग इसका आनंद भी ले रहे है. चिल्फी घाटी में रहने वाले लोगों ने सुबह उठकर देखा तो पूरी घाटी ओस की बूंदों से बर्फ की चादर की तरह नजर आ रही थी. लोगों के घर के छप्पर, पैरावट और गाड़ियों के उपर बर्फ की सफेद चादर ही नजर आ रही थी. इस मौसम का यह पहला नजारा होने के कारण कुछ लोग इसका आनंद भी ले रहे हैं. तो कुछ लोग अपने घरों में बैठे हुऐ हैं और ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर अलाव का सहारा ले रहे हैं.

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में कश्मीर के नाम से मशहूर चिल्फी घाटी में बर्फ की चादर बिछ गई है. यहां का तापमान 4 डिग्री नीचे जा चुका है. साथ ही शीतलहर भी चल रही है. जिसका असर शहर में भी दिख रहा है. कवर्धा में रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जिससे चिल्फी घाटी में बर्फ की चादर जम गई है.

चिल्फी घाटी में बिछी बर्फ की सफेद चादर

जिले में दो दिन पहले हुई बेमौसम बारिश के बाद अब बादल खुलने लगा है. जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है. पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा होने के कारण, जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. साथ ही शीतलहर के कारण घाटी में कोहरे के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Cold rising due to temperature falling in Chilfi valley of kawardha
चिल्फी घाटी में बिछी बर्फ की सफेद चादर

हर तरफ बिछी सफेद चादर
एक तरफ कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, तो दूसरी तरफ लोग इसका आनंद भी ले रहे है. चिल्फी घाटी में रहने वाले लोगों ने सुबह उठकर देखा तो पूरी घाटी ओस की बूंदों से बर्फ की चादर की तरह नजर आ रही थी. लोगों के घर के छप्पर, पैरावट और गाड़ियों के उपर बर्फ की सफेद चादर ही नजर आ रही थी. इस मौसम का यह पहला नजारा होने के कारण कुछ लोग इसका आनंद भी ले रहे हैं. तो कुछ लोग अपने घरों में बैठे हुऐ हैं और ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Intro:कवर्धा छत्तीसगढ़ मे कश्मीर के नाम से मसहूर चिल्फी घांटी मे बर्फ की चादर बन चुकी है। तापमान 4 डिग्री से निचे जा चुका है। साथ ही शीतलहर भी चल रही है जिसका असर शहर तक हो रहा है। चिल्फी घांटी का तापमान गिरने से रविवार की सुब्ह तापमान 4 डिग्री के निचे आ गया है और ओस की बुंदे सफेद चादर की तरहा बर्फ के रुप मे पुरी घांटी मे दिखाई दी, पैरवट,घासफूस, छप्पर, और वाहनों के उपर चादर की तरहा दिखाई दे रही।Body:जिले मे दो दिन पूर्व हुऐ बेमौसम बारिश के बाद अब बादल खुलने लगा है जिससे चलते तापमान मे काफी गिरावट आई है, जिला पहाड़ियों क्षेत्रों से घिरा होने के कारण जिले मे कडाके की ठंड होने लगी है,साथ ही शीतलहर के कारण घाटी मे कोहरे के कारण वाहनों को चलना मे भी काफी दिक्कत हो रही है। एक तरफ कडाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बडहा दी है, तो दुसरी तरफ लोग इसका आनंद भी ले रहे है। चिल्फी घांटी मे रहने वालें लोगों ने सुब्ह उठकर देखा तो पुरी घांटी ओस की बुंदों से बर्फ की चादर की तरहा नजर आ रही थी लोगों के घर के छप्पर, पैरावट, वाहनों के उपर हर तरफ बर्फ की सफेद चादर ही नजर आ रही थी, इस मौसम का यहां पहला नजारा होने के कारण कुछ लोग इसका आनंद भी ले रहे है, तो कुछ लोग अपने घरों मे डुबक कर बैठे हुऐ है और ठंड से बचने गर्म कपडे पहनकर अलावा का सहारा ले रहे है।Conclusion:बाईट-पंचम ,स्थानीय व्यक्ति
Last Updated : Dec 29, 2019, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.