कवर्धा: छत्तीसगढ़ में कश्मीर के नाम से मशहूर चिल्फी घाटी में बर्फ की चादर बिछ गई है. यहां का तापमान 4 डिग्री नीचे जा चुका है. साथ ही शीतलहर भी चल रही है. जिसका असर शहर में भी दिख रहा है. कवर्धा में रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जिससे चिल्फी घाटी में बर्फ की चादर जम गई है.
जिले में दो दिन पहले हुई बेमौसम बारिश के बाद अब बादल खुलने लगा है. जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है. पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा होने के कारण, जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. साथ ही शीतलहर के कारण घाटी में कोहरे के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हर तरफ बिछी सफेद चादर
एक तरफ कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, तो दूसरी तरफ लोग इसका आनंद भी ले रहे है. चिल्फी घाटी में रहने वाले लोगों ने सुबह उठकर देखा तो पूरी घाटी ओस की बूंदों से बर्फ की चादर की तरह नजर आ रही थी. लोगों के घर के छप्पर, पैरावट और गाड़ियों के उपर बर्फ की सफेद चादर ही नजर आ रही थी. इस मौसम का यह पहला नजारा होने के कारण कुछ लोग इसका आनंद भी ले रहे हैं. तो कुछ लोग अपने घरों में बैठे हुऐ हैं और ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर अलाव का सहारा ले रहे हैं.