ETV Bharat / state

खबर का असरः प्रदेश के 70 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों को मिलेंगे खिलौने

कवर्धाः ईटीवी भारत ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खिलौने न दिए जाने को लेकर खबर दिखाई थी. हमारी खबर का असर हुआ है. प्रशासन जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौनों का वितरण करने जा रहा है.

कवर्धा
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 8:12 AM IST

Updated : Feb 22, 2019, 4:31 PM IST

बता दें कि इस वर्ष जिले के 70 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खिलौना नहीं दिया गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. हमारी खबर का असर होने के बाद प्रशासन द्वारा आनन-फानन में बच्चों के खिलौने खरीदे गए हैं, जिसे जल्द ही बच्चों को दिया जाएगा.
जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-स्कूल कीट खरीदने के लिए शासन की ओर से 42 लाख 17 हजार 500 रुपए की राशि स्वीकृत की गई हैं.

kawardha
कवर्धा

बता दें कि इस वर्ष जिले के 70 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खिलौना नहीं दिया गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. हमारी खबर का असर होने के बाद प्रशासन द्वारा आनन-फानन में बच्चों के खिलौने खरीदे गए हैं, जिसे जल्द ही बच्चों को दिया जाएगा.
जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-स्कूल कीट खरीदने के लिए शासन की ओर से 42 लाख 17 हजार 500 रुपए की राशि स्वीकृत की गई हैं.

kawardha
कवर्धा
Intro:खबर का असर ज्ञात होकी 12 फरवरी को हमने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चो को नही किया जा रहा था खिलौना वित्रण खबर के चलते ही


Body:खबर का असर , महबुब खान कवर्धा




इस वर्ष जिले के 70 हजार आंगनबाड़ी के बच्चो को नही मिला था खिलौना इस खबर को ईटीवी भारत ने बडे ही प्रमुखता से दिखाया था और सोसल मिडिया मे भी हमारी खबर काफी शेयर हुई इस के बाद विभाग की निंद खुली और अनन फनन ततकाल बच्चो के लिए के लिए खिलौना का खरीदी किया गया व वित्रण कि तैयारी कि जा रही है।


कवर्धा-दरसल शासन द्वारा लाखों की राशि बच्चो की सुविधा प्रदान करने खर्च किया जाता है। लेकिन जिले मे महिला एवं बाल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी समय पर खरिदी व राशि का उपयोग नही कर रहे थी। इसके कारण जो सुविधा मिलनी चाहिए वह नही मिल पा रही थी।

इस संबंध मे ईटीवी भारत के जानकारी मे आया तो खबर को प्रमुखता से चलाया और विभाग द्वारा मामले को गंभीरता को देखते हुई ततकाल सामग्री की खरिदी की गई।
ऐसा ही मामला महिला एवं बाल विकास का था 70 हजार बच्चो के चहरे मे आई खुशी अब नही खेलना पडेगा बच्चो को टूटे फूटे खिलौना


जिले मे संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो मे प्री -स्कूल कीट खरीदने के लिए शासन की ओर से 42 लाख 17 हजार 500 रुपए की राशि स्वीकृत किया गया ।
जिले के सभी 1687 आंगनबाड़ी केंद्रों मे बच्चो के लिए 2500-2500 रुपए का प्री -स्कूल कीट का वितरण किया गया ।

बाईट01 एल आर कश्छाप


Conclusion:
Last Updated : Feb 22, 2019, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.