ETV Bharat / state

1 करोड़ की लॉटरी के लालच में सरपंच ने गंवाए 25 लाख

कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत लेंजाखार का सरपंच 1 करोड़ की लॉटरी के चक्कर में 25 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया.

case of fraud in kawardha
25 लाख रुपए की ठगी
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 5:17 PM IST

कवर्धा : कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सरपंच लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गया. बदमाशों ने सरपंच को 1 करोड़ रुपए की लॉटरी का विजेता बताकर 25 लाख रुपए ठग लिए.

सरपंच से 25 लाख रुपए की ठगी

ठगों ने टैक्स जमा करने नाम पर रुपयों की मांग की थी. सरपंच ने लालच में आकर एसबीआई समेत 4 बैंकों के 6 अलग-अलग खातों में 130 किस्त में रुपए जमा किए. लेकिन जब उसे लॉटरी के रुपए नहीं मिले तब सरपंच को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. सरपंच ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ठगी का शिकार परशुराम ग्राम पंचायत लेंजाखार का सरपंच है. 1 जनवरी 2019 को उसके मोबाइल पर कॉल आया था. कॉल करने वाले अज्ञात लोगों ने खुद को किसी बड़ी कंपनी का अधिकारी होना बताया. उन्होंने सरपंच से कहा कि उसकी 1 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है.

पढ़ें :राजनांदगांव: उपभोक्ता फोरम ने ग्रामीण बैंक पर लगाया 42 हजार का जुर्माना

महाराष्ट्र के बैंक खातों में जमा किए रुपए

बदमाशों ने महाराष्ट्र के 6 अलग-अलग खाता नंबर सरपंच को दिए. उसी में टैक्स की प्रारंभिक किश्त जमा करने को कहा. लालच में आकर सरपंच ने 1 जनवरी से 8 नवंबर 2019 के बीच 130 किस्त में कुल 25 लाख रुपए सभी खातों में जमा कराए थे.

पढ़ें :राजनांदगांव: उपभोक्ता फोरम ने ग्रामीण बैंक पर लगाया 42 हजार का जुर्माना

भेजा गया था नकली चेक

ठगी के बाद जालसाजों ने पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए 9 अक्टूबर 2019 को 1.49 करोड़ रुपए के 3 चेक डाक से सरपंच को भेजा था. वह भी फर्जी निकला. इसके बाद ठगों ने सरपंच को 10 लाख रुपए और जमा कराने कहा. रुपए न देने पर जेल भेजने की धमकी दी. इससे सरपंच घबरा गया और उसने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई.

कवर्धा : कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सरपंच लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गया. बदमाशों ने सरपंच को 1 करोड़ रुपए की लॉटरी का विजेता बताकर 25 लाख रुपए ठग लिए.

सरपंच से 25 लाख रुपए की ठगी

ठगों ने टैक्स जमा करने नाम पर रुपयों की मांग की थी. सरपंच ने लालच में आकर एसबीआई समेत 4 बैंकों के 6 अलग-अलग खातों में 130 किस्त में रुपए जमा किए. लेकिन जब उसे लॉटरी के रुपए नहीं मिले तब सरपंच को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. सरपंच ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ठगी का शिकार परशुराम ग्राम पंचायत लेंजाखार का सरपंच है. 1 जनवरी 2019 को उसके मोबाइल पर कॉल आया था. कॉल करने वाले अज्ञात लोगों ने खुद को किसी बड़ी कंपनी का अधिकारी होना बताया. उन्होंने सरपंच से कहा कि उसकी 1 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है.

पढ़ें :राजनांदगांव: उपभोक्ता फोरम ने ग्रामीण बैंक पर लगाया 42 हजार का जुर्माना

महाराष्ट्र के बैंक खातों में जमा किए रुपए

बदमाशों ने महाराष्ट्र के 6 अलग-अलग खाता नंबर सरपंच को दिए. उसी में टैक्स की प्रारंभिक किश्त जमा करने को कहा. लालच में आकर सरपंच ने 1 जनवरी से 8 नवंबर 2019 के बीच 130 किस्त में कुल 25 लाख रुपए सभी खातों में जमा कराए थे.

पढ़ें :राजनांदगांव: उपभोक्ता फोरम ने ग्रामीण बैंक पर लगाया 42 हजार का जुर्माना

भेजा गया था नकली चेक

ठगी के बाद जालसाजों ने पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए 9 अक्टूबर 2019 को 1.49 करोड़ रुपए के 3 चेक डाक से सरपंच को भेजा था. वह भी फर्जी निकला. इसके बाद ठगों ने सरपंच को 10 लाख रुपए और जमा कराने कहा. रुपए न देने पर जेल भेजने की धमकी दी. इससे सरपंच घबरा गया और उसने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई.

Intro:एंकर -कवर्धा में ग्राम सरपंच को एक करोड़ रुपए की लॉटरी का विजेता बताकर सरपंच से साढे चौबीस लाख रुपए की ठगी हो गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र कवर्धा का है। लालच में आकर सरपंच ने एसबीआई समेत 4 बैंकों के 6 अलग-अलग खातों में 130 किस्त में पैसा जमा किया था। ठगों ने पैसा हड़प लिया। पीडित के रिपोर्ट पर मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज हुआ है पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई है।Body:ठगी का शिकार हुआ युवक परसुराम ग्राम पंचायत लेंजाखार का सरपंच है। 1 जनवरी 2019 को उसके मोबाइल पर कॉल आया था। कॉल करने वाले अज्ञात लोगों ने खुद को किसी बड़ी कंपनी का अधिकारी होना बताया। सरपंच परसुराम से कहा कि उसकी 1 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 6 अलग-अलग खाता नंबर सरपंच को दिए। उसी में टैक्स की प्रारंभिक किश्त जमा करने को कहा। लालच में आकर सरपंच ने 1 जनवरी से 8 नवंबर 2019 के बीच 130 किस्त में कुल 25 लाख रुपए सभी खातों में जमा कराया था। वो सारे पैसे जालसाजों ने निकाल लिया है।ठगी करने वाले बेहद शातिर हैं। क्योंकि ठगों ने जिन खातों में सरपंच से टैक्स की प्रारंभिक किस्त के नाम पर रुपए जमा करवाया था, वे किसी और के नाम पर है।ठगी के बाद जालसाजों ने पीडित को विश्वास में लेने के लिए 9 अक्टूबर 2019 को 1.49 करोड़ रुपए के 3 चेक डाक से सरपंच को भेजा था, वह भी फर्जी निकला। इसके बाद ठगों ने सरपंच को 10 लाख रुपए और जमा करने कहा। पैसे न देने पर जेल भेजने की धमकी दी। इससे सरपंच घबराया व थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत कर दी । पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है और ठगों की तलाश में जुट गई है।
Conclusion:बाईट-01-लालउमेंद सिंह, एसपी कवर्धा
Last Updated : Jan 14, 2020, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.