ETV Bharat / state

सरेखा गोलीकांड: 20 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप - पुलिस से कार्रवाई की गुहार

सिटी कोतवाली के सरेखा गांव में गोलीकांड मामले में 20 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित परिवार ने डॉक्टर की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दिया है. अबतक कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोपियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

police-accused-of-not-taking-action-in-sarekha-village-firing-case-in-kawardha
सरेखा गोलीकांड मामले में आरोपी को बचाने की साजिश
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 10:50 PM IST

कवर्धा: सिटी कोतवाली के सरेखा गांव में गोवर्धन पूजा के दिन दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि लोग खून-खराबे पर उतारू हो गए. दोनों पक्षों ने लाठी, टंगिया, हंसिया लेकर एक दूसरे पर जमकर हमला किया. इसी दौरान मोहन साहू ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गोली चला दी, जिससे गोली रामविलास साहू के कमर पर जा लगी.

सरेखा गोलीकांड मामले में आरोपी को बचाने की साजिश

ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों पर FIR दर्ज कर लिया है. वहीं घायलों को जिला हॉस्पिटल लाया गया. रामविलास की हालत नाजुक होने के कारण रायपुर रेफर कर दिया गया है. जहां घायल रामविलास का ऑपरेशन कर कमर से गोली निकाली गई. अन्य घायलों को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

police accused of not taking action in Sarekha village firing case in Kawardha
गोलीकांड के आरोपी को बचाने की चल रही साजिश

पढ़ें:रायपुर: क्वींस क्लब के लीजधारी पार्टी को नोटिस, 10 दिन के भीतर मांगा जवाब

गोली मारने तक का अपराध दर्ज नहीं हुआ

इतने बड़े गंभीर मामले के आरोपी को पुलिस ने घटना के 20 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं किया है. पीड़ित रामविलास के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है. पुलिस लेन-देन कर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. इसलिए घटना के लगभग 20 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोली मारने का अपराध दर्ज नहीं किया.

पढ़ें:कवर्धा गोलीकांड: भाई ने ही रची थी सरपंच पति की हत्या की साजिश, 3 गिरफ्तार

पीड़ितों को कर रहे गुमराह !

पीड़ितों के मुताबिक 15 नवंबर को मीडिया में मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. पीड़ित की मानें तो एक सप्ताह से ज्यादा समय से सिटी कोतवाली का चक्कर लगा रहे हैं. डॉक्टर के द्वारा निकाली गई गोली की रिपोर्ट की कॉपी पुलिस को दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस हमें गुमराह कर रही है और कारवाई नहीं कर रही है.

कब होगी कार्रवाई ?

वहीं पुलिस खुद गोली लगने की जानकारी नहीं होने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

कवर्धा: सिटी कोतवाली के सरेखा गांव में गोवर्धन पूजा के दिन दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि लोग खून-खराबे पर उतारू हो गए. दोनों पक्षों ने लाठी, टंगिया, हंसिया लेकर एक दूसरे पर जमकर हमला किया. इसी दौरान मोहन साहू ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गोली चला दी, जिससे गोली रामविलास साहू के कमर पर जा लगी.

सरेखा गोलीकांड मामले में आरोपी को बचाने की साजिश

ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों पर FIR दर्ज कर लिया है. वहीं घायलों को जिला हॉस्पिटल लाया गया. रामविलास की हालत नाजुक होने के कारण रायपुर रेफर कर दिया गया है. जहां घायल रामविलास का ऑपरेशन कर कमर से गोली निकाली गई. अन्य घायलों को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

police accused of not taking action in Sarekha village firing case in Kawardha
गोलीकांड के आरोपी को बचाने की चल रही साजिश

पढ़ें:रायपुर: क्वींस क्लब के लीजधारी पार्टी को नोटिस, 10 दिन के भीतर मांगा जवाब

गोली मारने तक का अपराध दर्ज नहीं हुआ

इतने बड़े गंभीर मामले के आरोपी को पुलिस ने घटना के 20 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं किया है. पीड़ित रामविलास के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है. पुलिस लेन-देन कर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. इसलिए घटना के लगभग 20 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोली मारने का अपराध दर्ज नहीं किया.

पढ़ें:कवर्धा गोलीकांड: भाई ने ही रची थी सरपंच पति की हत्या की साजिश, 3 गिरफ्तार

पीड़ितों को कर रहे गुमराह !

पीड़ितों के मुताबिक 15 नवंबर को मीडिया में मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. पीड़ित की मानें तो एक सप्ताह से ज्यादा समय से सिटी कोतवाली का चक्कर लगा रहे हैं. डॉक्टर के द्वारा निकाली गई गोली की रिपोर्ट की कॉपी पुलिस को दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस हमें गुमराह कर रही है और कारवाई नहीं कर रही है.

कब होगी कार्रवाई ?

वहीं पुलिस खुद गोली लगने की जानकारी नहीं होने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.