कवर्धा: जिले में बेरोजगारी का मार झेल रहे पढे़-लिखे बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले सामने आते ही रहते हैं. ऐसा एक और मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 7 युवाओं से 1.90 लाख रुपए की ठगी की थी.
वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी
जानिए क्या है पूरा मामला
सिटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने बताया कि पीड़ित मीनूराम साहू ने सीटी कोतवाली मे लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि आंनद विहार कालोनी में रहने वाले अंशुमान गुप्ता ने 7 युवक से 1 लाख 90 हजार की ठगी की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.