ETV Bharat / state

जश्न-ए-जशपुर से मतदाता हुए जागरूक, कलेक्टर और एसपी ने साइकिल पर घूमा पूरा शहर - कलेक्टर

कसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विशाल साइकिल रैली और मानव चक्र का आयोजन किया गया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 3:32 PM IST

जागरूकता रैला
जशपुर: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जश्न-ए-जशपुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और शत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से विशाल साइकिल रैली और मानव चक्र का आयोजन किया गया है.


नगर में मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देने के लिए विशाल साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में शहर के लोग, सामाजिक संगठनों के सदस्य और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. इस रैली में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने शहर में साइकिल चला कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया.


लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
यह रैली शहर के ह्रदय स्थल जय स्तम्भ चौक से प्रारम्भ होकर महाराजा चौक, सन्ना रोड , बिरसामुंडा चोक, नगरपालिका परिषद, बस स्टैण्ड, पुरानी टोली से होते हुए रणजीता स्टेडियम पहुंची. कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में हम सबकी भागीदारी जरूरी है. उन्होंने लोगों से मतदान करने और इसके लिए अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बेहतर सरकार के लिए हमें मतदान करना चाहिए.


पोस्ट मैट्रिक की छात्राओं ने बनाई रंगोली
इस अवसर पर जिला और सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने और स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का संकल्प दिलाया. जश्न-ए-जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की बालिकाओं ने रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया.


ग्राम तालासिली के ग्रामीणों ने लिया मतदान का संकल्प
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. मनोरा विकासखंड के ग्राम तालासिली में आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य इस गांव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान की प्रायोगिक जानकारी ग्रामीणों को देने के बाद मतदाता जागरूकता दल के प्रभारी ने ग्रामीणों को बिना किसी डर-भय के मतदान करने का संकल्प दिलाया.

जागरूकता रैला
जशपुर: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जश्न-ए-जशपुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और शत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से विशाल साइकिल रैली और मानव चक्र का आयोजन किया गया है.


नगर में मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देने के लिए विशाल साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में शहर के लोग, सामाजिक संगठनों के सदस्य और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. इस रैली में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने शहर में साइकिल चला कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया.


लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
यह रैली शहर के ह्रदय स्थल जय स्तम्भ चौक से प्रारम्भ होकर महाराजा चौक, सन्ना रोड , बिरसामुंडा चोक, नगरपालिका परिषद, बस स्टैण्ड, पुरानी टोली से होते हुए रणजीता स्टेडियम पहुंची. कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में हम सबकी भागीदारी जरूरी है. उन्होंने लोगों से मतदान करने और इसके लिए अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बेहतर सरकार के लिए हमें मतदान करना चाहिए.


पोस्ट मैट्रिक की छात्राओं ने बनाई रंगोली
इस अवसर पर जिला और सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने और स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का संकल्प दिलाया. जश्न-ए-जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की बालिकाओं ने रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया.


ग्राम तालासिली के ग्रामीणों ने लिया मतदान का संकल्प
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. मनोरा विकासखंड के ग्राम तालासिली में आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य इस गांव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान की प्रायोगिक जानकारी ग्रामीणों को देने के बाद मतदाता जागरूकता दल के प्रभारी ने ग्रामीणों को बिना किसी डर-भय के मतदान करने का संकल्प दिलाया.

Intro:विशाल सायकल रैली एवं मानव चक्र कलेक्टर ओर एस पी ने खुद चलाई सायकल
जशपुर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रमके तहत जश्न-ए-जशपुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरुकता लाने एवं शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चितकरने के उद्देश्य से विशाल सायकल रैली एवं मानव चक्र का आयोजन किया गया, सायकल रैली में कलेक्टर निलेष कुमार महादेव क्षीरसागर सहित पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल सहित सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने शहर में सायकल चला कर के मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक किया,

नगर में मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देने के लिए विशाल सायकल रैली निकाली। जिसमें हजारों की संख्या में शहर के लोगों, सामाजिक संगठनों के लोग एवं शासकीय अधिकारियों कर्मचारि शामिल हुए।

सायकल रैली शहर के ह्रदय स्थल जय स्तम्भ चैक से प्रारम्भ होकर महाराजा चौक, सन्ना रोड , बिरसामुंडा चोक, नगरपालिका परिषद, बस स्टैण्ड, पुरानी टोली से होते हुए रणजीता स्टेडियम पहुंची।
रणजीता स्टेडियम में रैली में शामिल लोगों ने जिला एवं सत्र न्यायधीश रजनीश श्रीवास्तव, कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक बघेल की मौजूदगी में लोकतंत्र की मजबूती के लिए देश के महात्यौहार में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाने के लिए संकल्पबद्ध होकर मानव चक्र के रूप में एकत्र हुए।

कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए मतदान में हम सबकी भागीदारी जरूरी है। उन्होंने लोगों से मतदान करने तथा इसके लिए अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेहतर सरकार के लिए हमें मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का संकल्प दिलाया।

इस कार्यक्रम के आलावा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये थे इसी तारतम्य में
पोस्ट मैट्रिक की छात्राओं ने बनाई रंगोली
मतदान का संकल्प लिया
जश्न-ए-जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की बालिकाओं ने रंगोली बनाकर शत् प्रतिशत् मतदान का संदेश दिया। पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की छात्राओं ने छात्रावास परिसर में मतदाता जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से रंगोली कार्यक्रम में बढ़चढकर हिस्सा लिया।

ग्राम तालासिली के ग्रामीणों ने लिया मतदान का संकल्प

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। मनोरा विकासखंड के ग्राम तालासिली में आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य इस गांव में इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान की प्रायोगिक जानकारी ग्रामीणों को देने के बाद मतदाता जागरूकता दल के प्रभारी ने ग्रामीणों को बिना किसी डर-भय के मतदान करने का संकल्प दिलाया।


बाइट निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर कलेक्टर जशपुरBody:विशाल सायकल रैली एवं विशाल मानव चक्रConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.