ETV Bharat / state

जशपुर में लाखों की ठगी की आरोपी शातिर महिला ठग हैदराबाद से गिरफ्तार, निजी कंपनी में थी हाउस कीपर

जशपुर में लाखों की ठगी करने वाली शातिर महिला ठग को जशपुर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला गरीब एवं मजदूर महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देने और अनुदान राशि से सिलाई मशीन दिलाने का झांसा देकर ठगी करती थी.

Jashpur police arrested from Hyderabad
जशपुर पुलिस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 6:32 PM IST

जशपुर : जशपुर में लाखों की (Cheating of Lakhs in Jashpur) ठगी करने वाली शातिर महिला ठग को जशपुर पुलिस ने (Vicious Female Thug Arrested From Hyderabad) हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला गांव-गांव घूमकर गरीब कमजोर एवं मजदूर महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देने और अनुदान राशि से सिलाई मशीन दिलाने का झांसा महिलाओं को देती थी. इसी क्रम में उसने 10 महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर हस्ताक्षर लेकर बेल स्टॉर बैंक एवं उत्कर्ष बैंक से फाइनेंस कराकर 6 लाख की ठगी कर ली थी. इस ठगी के आरोपी सुमित्रा नायक एवं अविनाश नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस को झांसा देने के लिए हैदराबाद में (Hyderabad Westside Company) वेस्टसाईड नाम की कंपनी में हाउस कीपिंग का कार्य कर रही थी.

जशपुर में 4 अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से लिया था लोन

बताया जाता है कि जशपुर में रहते हुए उसने 4 अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से खुद के नाम पर लोन ले रखी है. ग्रामीणों को प्रभावित करने के लिए अलग-अलग वाहनों से आरोपी महिला गांवों में जाती थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 ओमनी कार, 1 एक्टिवा स्कूटी, 2 इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन और 5 सिलाई मशीन बरामद किया है.

मॉल में झाड़ू-पोछा कर बेटे के साथ रह रही थी आरोपी

मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे ने बताया कि सोगड़ा निवासी अनिशा बाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस आरोपित सुमित्रा नायक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी. आरोपित महिला शहर के नजदीक स्थित गांव लोखंडी की रहने वाली है. पूछताछ के दौरान सुमित्रा नायक के तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में छुपे होने की जानकारी मिली. सूचना पर एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे के नेतृत्व में एक टीम हैदराबाद पहुंची. यहां लोकेशन के आधार पर जब स्थानीय पुलिस की मदद से जशपुर पुलिस की टीम उसके ​ठिकाने पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया.

शातिर महिला के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम यह जानकर हैरान रह गई कि लाखों की ठगी करने वाली सुमित्रा नायक हैदराबाद के एक मॉल में झाड़ू-पोछा लगाने का काम कर अपने बेटे अविनाश नायक के साथ गुजर-बसर कर रही थी. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित सुमित्रा नायक और उसके बेटे अविनाश नायक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जशपुर : जशपुर में लाखों की (Cheating of Lakhs in Jashpur) ठगी करने वाली शातिर महिला ठग को जशपुर पुलिस ने (Vicious Female Thug Arrested From Hyderabad) हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला गांव-गांव घूमकर गरीब कमजोर एवं मजदूर महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देने और अनुदान राशि से सिलाई मशीन दिलाने का झांसा महिलाओं को देती थी. इसी क्रम में उसने 10 महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर हस्ताक्षर लेकर बेल स्टॉर बैंक एवं उत्कर्ष बैंक से फाइनेंस कराकर 6 लाख की ठगी कर ली थी. इस ठगी के आरोपी सुमित्रा नायक एवं अविनाश नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस को झांसा देने के लिए हैदराबाद में (Hyderabad Westside Company) वेस्टसाईड नाम की कंपनी में हाउस कीपिंग का कार्य कर रही थी.

जशपुर में 4 अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से लिया था लोन

बताया जाता है कि जशपुर में रहते हुए उसने 4 अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से खुद के नाम पर लोन ले रखी है. ग्रामीणों को प्रभावित करने के लिए अलग-अलग वाहनों से आरोपी महिला गांवों में जाती थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 ओमनी कार, 1 एक्टिवा स्कूटी, 2 इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन और 5 सिलाई मशीन बरामद किया है.

मॉल में झाड़ू-पोछा कर बेटे के साथ रह रही थी आरोपी

मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे ने बताया कि सोगड़ा निवासी अनिशा बाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस आरोपित सुमित्रा नायक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी. आरोपित महिला शहर के नजदीक स्थित गांव लोखंडी की रहने वाली है. पूछताछ के दौरान सुमित्रा नायक के तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में छुपे होने की जानकारी मिली. सूचना पर एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे के नेतृत्व में एक टीम हैदराबाद पहुंची. यहां लोकेशन के आधार पर जब स्थानीय पुलिस की मदद से जशपुर पुलिस की टीम उसके ​ठिकाने पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया.

शातिर महिला के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम यह जानकर हैरान रह गई कि लाखों की ठगी करने वाली सुमित्रा नायक हैदराबाद के एक मॉल में झाड़ू-पोछा लगाने का काम कर अपने बेटे अविनाश नायक के साथ गुजर-बसर कर रही थी. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित सुमित्रा नायक और उसके बेटे अविनाश नायक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Last Updated : Nov 9, 2021, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.